खटीमा: उधमसिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में कार्यरत दो पटवारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद से तहसील में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. अब सिर्फ तहसील कर्मचारी ही तहसील में बैठकर सरकारी कामों को करेंगे.
तहसील प्रशासन द्वारा पूरी तहसील और स्टाफ क्वार्टरों को सैनिटाइज किया गया. वहीं, तहसील प्रशासन द्वारा तहसील में आम जनता के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके लिए तहसील गेट पर होमगार्ड और पुलिस के दो-दो जवानों को तैनात किया गया है.
पढ़ें: CORONA EFFECT: उत्तराखंड परिवहन निगम का नया फॉर्मूला, कर्मचारियों के भत्तों में कटौती
तहसीलदार खटीमा युसूफ अली ने बताया कि खटीमा में दो पटवारियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर खटीमा तहसील और स्टाफ क्वार्टरों को सैनिटाइज करवाया गया है.