ETV Bharat / state

पूर्वजों ने 50 साल पहले श्मशान के लिए दान में दी थी जमीन, अब कब्जा करने पहुंचे वंशज

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में सालों पुराने श्मशान घाट पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने की कोशिश की गई. जयप्रकाश द्वारा श्मशान की भूमि को अपना बताते हुए शवदाह गृह के निर्माण को जबरन रुकवा दिया गया.

एसडीएम निर्मला बिष्ट ने किया श्मशान भूमि का निरीक्षण.
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 7:13 AM IST

उधम सिंह नगर: खटीमा में श्मशान घाट की जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है. 100 साल से भी ज्यादा समय से रोडवेज के पास एनएच 25 पर स्थित श्मशान भूमि पर शवों का दाह संस्कार किया जाता रहा है. लेकिन भू-माफिया अब इस जमीन पर अपना दावा ठोक रहे हैं.

50 साल से पहले श्मशान घाट के मालिक राम बहादुर गुप्ता और भीम सेन गुप्ता बंधुओं ने अपनी भूमि को दान कर दिया था. लेकिन वर्तमान समय में श्मशान की जमीन की कीमत काफी बढ़ गई है, जिसके बाद राम बहादुर गुप्ता और भीम सेन गुप्ता के वंशज जयप्रकाश इस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं.

पढ़ें: पतंजलि के नाम पर महिला से ठगे थे 27 लाख, शातिर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

चार अन्य वंशजों ने भूमि को श्मशान घाट के काम में देने का समर्थन किया है. वहीं, जयप्रकाश द्वारा उक्त भूमि को अपना बताते हुए शवदाह गृह के निर्माण को जबरन रुकवा दिया गया. जिसके बाद लोगों ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की.

एसडीएम निर्मला बिष्ट ने किया श्मशान भूमि का निरीक्षण.

खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट और तहसीलदार ने श्मशान की भूमि का निरीक्षण किया. जिसके बाद शव दाह गृह के निर्माण करने की अनुमति दी गई. साथ ही उक्त भूमि के जिस हिस्से पर विवाद है, उसे पटवारी को चिह्नित करने के आदेश दिए. वहीं, दोनों पक्षों को अपने-अपने कागज लेकर उपस्थित होने को कहा गया.

उधम सिंह नगर: खटीमा में श्मशान घाट की जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है. 100 साल से भी ज्यादा समय से रोडवेज के पास एनएच 25 पर स्थित श्मशान भूमि पर शवों का दाह संस्कार किया जाता रहा है. लेकिन भू-माफिया अब इस जमीन पर अपना दावा ठोक रहे हैं.

50 साल से पहले श्मशान घाट के मालिक राम बहादुर गुप्ता और भीम सेन गुप्ता बंधुओं ने अपनी भूमि को दान कर दिया था. लेकिन वर्तमान समय में श्मशान की जमीन की कीमत काफी बढ़ गई है, जिसके बाद राम बहादुर गुप्ता और भीम सेन गुप्ता के वंशज जयप्रकाश इस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं.

पढ़ें: पतंजलि के नाम पर महिला से ठगे थे 27 लाख, शातिर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

चार अन्य वंशजों ने भूमि को श्मशान घाट के काम में देने का समर्थन किया है. वहीं, जयप्रकाश द्वारा उक्त भूमि को अपना बताते हुए शवदाह गृह के निर्माण को जबरन रुकवा दिया गया. जिसके बाद लोगों ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की.

एसडीएम निर्मला बिष्ट ने किया श्मशान भूमि का निरीक्षण.

खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट और तहसीलदार ने श्मशान की भूमि का निरीक्षण किया. जिसके बाद शव दाह गृह के निर्माण करने की अनुमति दी गई. साथ ही उक्त भूमि के जिस हिस्से पर विवाद है, उसे पटवारी को चिह्नित करने के आदेश दिए. वहीं, दोनों पक्षों को अपने-अपने कागज लेकर उपस्थित होने को कहा गया.

Intro:summary- उत्तराखंड में जमीनों की कीमत बढ़ जाने के बाद अब भू माफियाओं के कहर से धार्मिक स्थल भी नहीं बच पा रहे है। खटीमा में शमशान भूमि को दान देने के 50 से भी ज्यादा साल बाद दान दाता के एक वंशज ने शमशान भूमि पर अपना दावा ठोका।


एंकर- भू माफियाओं से अब मंदिर मस्जिद की जमीनों के बाद शमशान घाट की भूमि भी नहीं है अछूती। खटीमा में श्मशान घाट की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कराने की कोशिश के बाद आला अधिकारी ने शमशान भूमि का किया निरीक्षण। श्मशान भूमि में बन रहे शवदाह ग्रह के निर्माण को किए जाने की दी अनुमति।


नोट-खबर एफटीपी में - bhu mafiyo ki shamsaan bhumi par najar- नाम के फोल्डर में है।


Body:वीओ- उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा तहसील में 100 साल से भी ज्यादा समय से रोडवेज के पास एनएच 25 पर स्थित शमशान भूमि पर शवों का दाह संस्कार किया जाता रहा है। श्मशान घाट की उक्त भूमि को 50 साल से भी पहले उक्त भूमि के मालिक राम बहादुर गुप्ता और भीम सेन गुप्ता बंधुओं द्वारा श्मशान भूमि के लिए दान दिया गया था। श्मशान की जमीन की वर्तमान समय में कीमत काफी बढ़ जाने का शमशान की भूमि पर राम बहादुर गुप्ता और भीम सेन गुप्ता के वंशज जयप्रकाश ने अपना दावा ठोक दिया है। वही चार अन्य वंशजों द्वारा उक्त भूमि शमशान घाट के काम मे देने का समर्थन किया है। वही जयप्रकाश द्वारा उक्त भूमि को अपना बताते हुए बन रहे शवदाह गृह के हो रहे निर्माण को जबरन रुकवा दिया। जिसके बाद समाज के लोगों ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया और मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार में शव दाह ग्रह के निर्माण करने की अनुमति दी। साथ ही उक्त भूमि के किस हिस्से पर विवाद है पटवारी को चिन्हित करने के आदेश दिए। वही दोनों पक्षों को अपने-अपने कागज लेकर उपस्थित होने को कहा।

बाइट- गौरीशंकर अग्रवाल अध्यक्ष शमशान भूमि

बाइट- निर्मला बिष्ट एसडीएम खटीमा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.