उधम सिंह नगर: खटीमा में श्मशान घाट की जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है. 100 साल से भी ज्यादा समय से रोडवेज के पास एनएच 25 पर स्थित श्मशान भूमि पर शवों का दाह संस्कार किया जाता रहा है. लेकिन भू-माफिया अब इस जमीन पर अपना दावा ठोक रहे हैं.
50 साल से पहले श्मशान घाट के मालिक राम बहादुर गुप्ता और भीम सेन गुप्ता बंधुओं ने अपनी भूमि को दान कर दिया था. लेकिन वर्तमान समय में श्मशान की जमीन की कीमत काफी बढ़ गई है, जिसके बाद राम बहादुर गुप्ता और भीम सेन गुप्ता के वंशज जयप्रकाश इस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं.
पढ़ें: पतंजलि के नाम पर महिला से ठगे थे 27 लाख, शातिर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
चार अन्य वंशजों ने भूमि को श्मशान घाट के काम में देने का समर्थन किया है. वहीं, जयप्रकाश द्वारा उक्त भूमि को अपना बताते हुए शवदाह गृह के निर्माण को जबरन रुकवा दिया गया. जिसके बाद लोगों ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की.
खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट और तहसीलदार ने श्मशान की भूमि का निरीक्षण किया. जिसके बाद शव दाह गृह के निर्माण करने की अनुमति दी गई. साथ ही उक्त भूमि के जिस हिस्से पर विवाद है, उसे पटवारी को चिह्नित करने के आदेश दिए. वहीं, दोनों पक्षों को अपने-अपने कागज लेकर उपस्थित होने को कहा गया.