खटीमाः उधमसिंह नगर के खटीमा वन निगम के नौगवां सेकेंड डिपो में नीलामी में ली गई सागौन की लकड़ी कम होने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने हंगामा किया. व्यापारियों का कहना है कि 100 घन मीटर लकड़ी उनके द्वारा खरीदी गई थी. लेकिन मौके पर 70 घन मीटर लकड़ी ही मौजूद है. इस मामले की जांच करने पहुंचे प्रभागीय विक्रय प्रबंधक वन विकास निगम टनकपुर ने कहा मामले पर जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि खटीमा में लकड़ी व्यापारी नितिन भट्ट ने 12 जून 2021 को 1 लाख 10 हजार रुपये में 100 घन मीटर आयतन की सागौन की जड़ों की लाट खरीदी थी. गुरुवार को व्यापारी नितिन भट्ट ने नीलामी के दौरान खरीदी गई सागौन की 100 घन मीटर जड़ों की लाट वन निगम के सेकंड डिपो से उठाने गया तो मौके पर जड़ों की लाट 70 घन मीटर ही मौजूद मिली. इसके बाद व्यापारी ने डिपो कर्मचारियों पर लकड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
ये भी पढ़ेंः तीन घंटे बंद रहा ऑल वेदर रोड का काम, ठेकेदारों ने ABCI कंपनी से मांगा पेमेंट
वन निगम के डिपो में रखी लकड़ी चोरी होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभागीय विक्रय प्रबंधक वन विकास निगम टनकपुर आन सिंह कादमी ने कहा कि मामले पर वन विकास निगम के नौगवां सेकंड डिपो के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. जांच शुरू कर दी है. मामले में जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा.