ETV Bharat / state

कार का शीशा टूटने पर पुलिस अधिकारी ने लाइनमैन से वसूले 10 हजार, धरने पर बैठ बिजली कर्मचारी - बिजली विभाग का धरना प्रदर्शन

रुद्रपुर में साइबर सेल प्रभारी का शीशा टूटने पर पुलिस का रौब दिखाते हुए प्रभारी ने लाइनमैन से 10 हजार रुपये वसूल लिए. मामला विद्युत विभाग के संज्ञान में आने के बाद विद्युत अधिकारी चौकी के सामने धरने पर बैठ गए.

साइबर सेल प्रभारी ने वसूले 10 हजार रुपये.
author img

By

Published : May 15, 2019, 10:50 AM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय में पुलिस के औहदे के गलत इस्तेमाल का मामला सामने आया है. साइबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत ने अपनी कार का शीशा टूटने के एवज में विद्युत विभाग के लाइनमैन से 10 हजार रुपये वसूल लिए. मामले का पता लगने पर विद्युत विभाग के अधिकारी न्याय के लिए चौकी में धरने पर बैठ गए.

विद्युत विभाग द्वारा सिविल लाइन में सड़क पर सीढ़ी लगाकर बिजली का काम किया जा रहा था. इसी दौरान साइबर सेल के इंचार्ज हिमांशु पंत अपने पूरे परिवार के साथ निजी कार से गुजर रहे थे. इसी बीच विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आगे लाइन में काम का हवाला देते हुए दूसरे रास्ते से जाने का आग्रह किया, लेकिन साइबर सेल इंचार्ज नहीं माने. इसके बाद इंचार्ज हिमांशु पंत अपनी कार से आगे बढ़ने लगे तभी बिजली के खंभे से एक तार टूटकर उनके कार के शीशे से जा टकराया और उनके कार का शीशा टूट गया.

कार का शीशा टूट जाने के बाद साइबर इंचार्ज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने अपने सहयोगियों को लाइनमैन को चौकी लाने के निर्देश दे दिए, जिसके बाद चीता मोबाइल के जवान लाइनमैन राजा राम को उठाकर चौकी ले आए. 2 घंटों तक चौकी में लाइनमैन को बैठा कर रखा, जिसके बाद दबाव बनाकर उससे 10 हजार रुपये ऐंठ लिए.

साइबर सेल प्रभारी ने वसूले 10 हजार रुपये.

मामले का पता लगने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों पुलिस प्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए. मामला तूल पकड़ता देख रुद्रपुर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट भी चौकी पहुंचे. वहीं, विद्युत विभाग के जेई कुलदीप राठी ने बताया कि उनके लाइनमैन की अगर गलती है तो उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करती. साथ ही विद्युत विभाग द्वारा इंचार्ज हिमांशु पंत से फोन पर बात करके शीशा बदलने का आश्वासन भी दिया गया. इसके बावजूद भी लाइनमैन को चौकी में बुलाकर 10 हजार रुपये वसूल कर समझौते पर हस्ताक्षर भी ले लिए गए. विद्युत कर्मचारियों की मांग है कि जब तक उनके कर्मचारी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक चौकी में स्टाफ के संग धरने पर बैठे रहेंगे.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय में पुलिस के औहदे के गलत इस्तेमाल का मामला सामने आया है. साइबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत ने अपनी कार का शीशा टूटने के एवज में विद्युत विभाग के लाइनमैन से 10 हजार रुपये वसूल लिए. मामले का पता लगने पर विद्युत विभाग के अधिकारी न्याय के लिए चौकी में धरने पर बैठ गए.

विद्युत विभाग द्वारा सिविल लाइन में सड़क पर सीढ़ी लगाकर बिजली का काम किया जा रहा था. इसी दौरान साइबर सेल के इंचार्ज हिमांशु पंत अपने पूरे परिवार के साथ निजी कार से गुजर रहे थे. इसी बीच विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आगे लाइन में काम का हवाला देते हुए दूसरे रास्ते से जाने का आग्रह किया, लेकिन साइबर सेल इंचार्ज नहीं माने. इसके बाद इंचार्ज हिमांशु पंत अपनी कार से आगे बढ़ने लगे तभी बिजली के खंभे से एक तार टूटकर उनके कार के शीशे से जा टकराया और उनके कार का शीशा टूट गया.

कार का शीशा टूट जाने के बाद साइबर इंचार्ज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने अपने सहयोगियों को लाइनमैन को चौकी लाने के निर्देश दे दिए, जिसके बाद चीता मोबाइल के जवान लाइनमैन राजा राम को उठाकर चौकी ले आए. 2 घंटों तक चौकी में लाइनमैन को बैठा कर रखा, जिसके बाद दबाव बनाकर उससे 10 हजार रुपये ऐंठ लिए.

साइबर सेल प्रभारी ने वसूले 10 हजार रुपये.

मामले का पता लगने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों पुलिस प्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए. मामला तूल पकड़ता देख रुद्रपुर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट भी चौकी पहुंचे. वहीं, विद्युत विभाग के जेई कुलदीप राठी ने बताया कि उनके लाइनमैन की अगर गलती है तो उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करती. साथ ही विद्युत विभाग द्वारा इंचार्ज हिमांशु पंत से फोन पर बात करके शीशा बदलने का आश्वासन भी दिया गया. इसके बावजूद भी लाइनमैन को चौकी में बुलाकर 10 हजार रुपये वसूल कर समझौते पर हस्ताक्षर भी ले लिए गए. विद्युत कर्मचारियों की मांग है कि जब तक उनके कर्मचारी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक चौकी में स्टाफ के संग धरने पर बैठे रहेंगे.

Intro:विज्वल मेल से उठा ले।

एंकर - खाकी की हालत क्या होती है इसकी बानगी आज उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में देखने को मिली जहां पर साइबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत ने अपनी कार का शीशा टूटने के एवज में विद्युत विभाग के लाइनमैन पर दबाव बना कर ₹10000 ऐंठ लिए गए। मामले का जैसे ही विभाग के अधिकारियों को पता चला तो वह भी चौकी आ धमके और न्याय के लिए धरने पर बैठ गए हैं।


Body:वीओ - दरअसल विद्युत विभाग द्वारा सिविल लाइन मैं बिजली का काम किया जा रहा था विद्युत विभाग द्वारा सड़क को सीढ़ी लगाकर औरों का भी गया था इसी बीच साइबर सेल के इंचार्ज हिमांशु पंत अपने पूरे परिवार के साथ निजी कार से उस सड़क से गुजरने लगे इसी बीच विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आगे लाइन में काम का हवाला देते हुए दूसरे रास्ते से जाने का आग्रह किया लेकिन खाकी के आगे विद्युत विभाग के कर्मचारियों की एक ना चली और साइबर सेल इंचार्ज हिमांशु पंत अपनी कार सहित आगे बढ़ गए हिमांशु अभी कुछ ही दूर निकले थे कि बिजली के खंबे से एक तार टूट कर उनके कार के शीशे से जा टकराया और उनके कार का शीशा टूट गया फिर क्या था दरोगा महोदय का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया और अपने सहयोगियों को उक्त लाइनमैन को उठाने की निर्देश दे दिए जिसके बाद चीता मोबाइल के जवान लाइनमैन राजा राम को उठाकर चौकी ले आए 2 घंटों तक चौकी में लाइनमैन को बैठा कर रखा जिसके बाद दबाव बनाकर उससे ₹10000 ऐठ लिए गए मामले का जैसे ही पता विद्युत विभाग के अधिकारियों को चला तो वह भी चौकिया धाम के और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए न्याय की गुहार लगाने लगे ओर चौकी के बाहर ही स्टाफ के संग धरने पर बैठ गए है। मामला तूल पकड़ता देख रुद्रपुर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट भी चौकिया पहुंचे। वहीं विद्युत विभाग के जेई कुलदीप राठी ने बताया कि उनके लाइनमैन की अगर गलती है तो उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करती जबकि हिमांशु पंथ से उनकी फोन पर बात हुई थी और कार का शीशा बदलने का आश्वासन भी विभाग की तरफ से दिया गया था लेकिन उसके बावजुद लाइनमैन को उठा कर चौकी लाया गया और दबाव बना कर उससे 10 हजार ओर समझौते पर हस्ताक्षर भी ले लिए गए है। उन्होंने कहा कि जब तक उनके कर्मचारी को न्याय नही मिल जाता वो चौकी में स्टाफ के संग बैठे रहेंगे।

बाइट - कुलदीप राठी, जेई विधुत विभाग।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.