काशीपुर: बीते दिनों मदर कॉलोनी में हुए ई-रिक्शा चोरी का खुलासा काशीपुर पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने चोरी किए ई-रिक्शा के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
दरअसल, बीते माह काशीपुर की मदर कॉलोनी से 2 ई-रिक्शा चोरी की वारदात सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कलश मंडप रोड पर चोरी की 2 ई-रिक्शा के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट का नैसर्गिक सौन्दर्य खींच लाया था PM और बेयर ग्रिल्स को यहां, इस बार ये होगा खास
पुलिस पूछताछ में तीनों युवकों ने अपना नाम जीशान, सफदर महागीर और शाकिर बताया है. वहीं, गिरोह का सरगना जुनैद अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामले का खुलासा करते हुए एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि तीनों युवक जुनैद के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. ई-रिक्शा की बाजारी कीमत करीब 2 लाख रुपये है. साथ ही फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.