काशीपुर: इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से मंगलवार को काशीपुर पुलिस को सम्मानित किया. इसके साथ ही कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
बता दें कि, काशीपुर में लॉकडाउन के प्रथम चरण और द्वितीय चरण में पहले भी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जा चुका है. ऐसे में मंगलवार को काशीपुर कोतवाली में इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन और व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पुलिस को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में कोरोना वॉरियर्स के रूप में खुद की जान की परवाह न करते हुए आमजन की सुरक्षा में जुटी पुलिस प्रशंसा की पात्र है.
पढ़ें- बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई पर लगे रोक- पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स एसो.
वहीं एएसपी राजेश भट्ट ने एसोसिएशन का आभार जताते हुए कहा कि यह मुश्किल की घड़ी है. ऐसे में पुलिस के साथ जनता का सहयोग भी जरूरी है. हम सब मिलकर इस कोरोना से मुकाबला करेंगे. इस अवसर पर एएसपी राजेश भट्ट, सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह को अंगवस्त्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.