ETV Bharat / state

चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश - Election team meeting in Rudrapur

जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के साथ निर्वाचन टीम ने बैठक की. इस दौरान पर्यवेक्षकों ने चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए.

Election commission team meeting
निर्वाचन टीम की बैठक
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 9:21 PM IST

रुद्रपुर: निर्वाचन आयोग की टीम ने आज 9 विधानसभा के प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार चुनाव प्रचार, खर्च और उसको मेंटेन करने के लिए दिशा निर्देश दिए. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होने है. ऐसे में आज जनपद के पर्यवेक्षकों ने जनपद की 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए जारी नियमों को उन्हें समझाया. उन्होंने कहा प्रतिनिधियों से कहा कि 40 लाख से अधिक खर्च किसी भी हालत में खर्च ना किया जाए. प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग पैनी नजर रखे हुए है. 3, 7 और 11 फरवरी को विधानसभावार सभी प्रत्याशियों के लेखांकन का निरीक्षण किया जायेगा. इसलिए नामांकन के दौरान दी गई पंजिका पर दैनिक खर्चों का सही प्रकार अंकन कर ले. ताकि लेखा टीम से उसका मिलान हो सके.

उन्होंने कहा सभी प्रत्याशी सभाओं, चुनावी रैलियों और रोड शो में कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान दे. चुनाव शांत माहौल में हो इसके लिए निर्वाचन के साथ मिल कर कार्य करें. प्रचार सामग्री में प्रिंटर का नाम मोबाइल नंबर और संख्या अंकित होना आवश्यक है. छपने वाले मैटर तथा प्रसारित होने वाले ऑडियो/विडियों को एमसीएमसी कार्यालय से स्वीकृत कराना आवश्यक है. ऑडियो/विडियो वैन निर्धारित स्थानों पर ही संचालित होगी और किसी भी स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा नहीं रूकेगी. सरकारी संपत्ति पर प्रचार सामग्री चिपकाना प्रतिबंधित है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता बोले- 'PM मोदी अपने आप में हैं केदारनाथ', कांग्रेस ने बताया देवभूमि का अपमान

वहीं, ऋषिकेश में नगर निगम में रिटर्निंग ऑफिसर अपूर्वा पांडे ने पोलिंग पार्टियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए घर बैठे ही वोटिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा की. इस सुविधा को पात्र मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए ऋषिकेश में पोलिंग पार्टियों की फाइनल ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. 4 और 5 फरवरी को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग पार्टी घर-घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान करवाएंगी.

रुद्रपुर: निर्वाचन आयोग की टीम ने आज 9 विधानसभा के प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार चुनाव प्रचार, खर्च और उसको मेंटेन करने के लिए दिशा निर्देश दिए. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होने है. ऐसे में आज जनपद के पर्यवेक्षकों ने जनपद की 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए जारी नियमों को उन्हें समझाया. उन्होंने कहा प्रतिनिधियों से कहा कि 40 लाख से अधिक खर्च किसी भी हालत में खर्च ना किया जाए. प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग पैनी नजर रखे हुए है. 3, 7 और 11 फरवरी को विधानसभावार सभी प्रत्याशियों के लेखांकन का निरीक्षण किया जायेगा. इसलिए नामांकन के दौरान दी गई पंजिका पर दैनिक खर्चों का सही प्रकार अंकन कर ले. ताकि लेखा टीम से उसका मिलान हो सके.

उन्होंने कहा सभी प्रत्याशी सभाओं, चुनावी रैलियों और रोड शो में कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान दे. चुनाव शांत माहौल में हो इसके लिए निर्वाचन के साथ मिल कर कार्य करें. प्रचार सामग्री में प्रिंटर का नाम मोबाइल नंबर और संख्या अंकित होना आवश्यक है. छपने वाले मैटर तथा प्रसारित होने वाले ऑडियो/विडियों को एमसीएमसी कार्यालय से स्वीकृत कराना आवश्यक है. ऑडियो/विडियो वैन निर्धारित स्थानों पर ही संचालित होगी और किसी भी स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा नहीं रूकेगी. सरकारी संपत्ति पर प्रचार सामग्री चिपकाना प्रतिबंधित है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता बोले- 'PM मोदी अपने आप में हैं केदारनाथ', कांग्रेस ने बताया देवभूमि का अपमान

वहीं, ऋषिकेश में नगर निगम में रिटर्निंग ऑफिसर अपूर्वा पांडे ने पोलिंग पार्टियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए घर बैठे ही वोटिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा की. इस सुविधा को पात्र मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए ऋषिकेश में पोलिंग पार्टियों की फाइनल ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. 4 और 5 फरवरी को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग पार्टी घर-घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान करवाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.