ETV Bharat / state

बुजुर्ग ने पेट्रोल छिड़क किया आत्मदाह का प्रयास, मंत्री के भाई पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप - परमजीत कौर

बाजपुर में एक महिला ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के भाई अमर पांडे पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही न्याय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Kashipur Latest News
Kashipur Latest News
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 8:40 PM IST

काशीपुर: बाजपुर में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के भाई अमर पांडे पर धोखाधड़ी कर भूमि हड़पने का आरोप लगाते हुए एक बुजुर्ग महिला पेट्रोल एवं माचिस लेकर धरने पर बैठ गई. पीड़ित बुजुर्ग दोनों भाइयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए न्याय दिलाने की मांग कर रही है. इस दौरान महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को समझा बुझाकर महिला को सीओ ऑफिस ले गए.

बुजुर्ग ने त्री के भाई पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप.

दरअसल, सोमवार को ग्राम बिचपुरी निवासी 63 वर्षीय परमजीत कौर ने बताया कि एक एकड़ भूमि विद्या ज्योति एजुकेशन सोसाइटी ग्राम बिचपुरी केलाखेड़ा एनएच 74 स्थित है. शिक्षा कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के भाई और सोसाइटी के सदस्य अमर पांडे पुत्र वीरेंद्र पांडे लीज होल्डर किराया नामा तैयार कराया गया. परमजीत कौर ने बताया उसे पढ़ना नहीं आता है. वो सिर्फ पंजाबी में साइन करना जानतीं हैं.

पढ़ें- ऋषि गंगा झील पर क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम स्थापित, रियल टाइम होगी मॉनिटरिंग

परमजीत कौर के मुताबिक खाता संख्या 17, खसरा नं06/2 कुल रकबा 1.0117 हेक्टेयर भूमि है, जिसकी लिखा पढ़ी अजय डबास पुत्र जोगेंद्र सिंह और अमर पांडे ने श्रीनिवास मित्तल के यहां एक एकड़ भूमि लीज और किराए पर ली थी. पांच वर्ष के लिए 3 दिसंबर 2019 को इन्होंने धोखाधड़ी करके उसे 30 वर्ष करा लिया गया.

काफी समय बाद लीज के पेपर उन्हें 20 जून 2020 को उपलब्ध कराए गए, जब उन्हें पता चला शिक्षा कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के छोटे भाई अमर पांडे सहित विद्या ज्योति एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य कैबिनेट मंत्री के पुत्र अतुल पांडे उपाध्यक्ष हैं, पुत्रवधू अनीता पांडे सचिव हैं तथा अरविंद पांडे की पत्नी सुमन पांडे इस सोसाइटी की सदस्य हैं.

पीड़िता का कहना है कि इनके द्वारा धोखाधड़ी करके एक एकड़ भूमि की जगह मेरी ढाई एकड़ भूमि पर इन्होंने तीन-चार दिन के अंदर 50 मजदूर लगाकर चारदीवारी खड़ी कर दी है. पीड़ित परमजीत कौर बनाम विद्या ज्योति एजुकेशन सोसायटी के खिलाफ कोर्ट में लीज खारिज करने के लिए मुकदमा दायर किया गया है. पीड़ित महिला परमजीत कौर ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए लीज खारिज करने की मांग की है.

काशीपुर: बाजपुर में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के भाई अमर पांडे पर धोखाधड़ी कर भूमि हड़पने का आरोप लगाते हुए एक बुजुर्ग महिला पेट्रोल एवं माचिस लेकर धरने पर बैठ गई. पीड़ित बुजुर्ग दोनों भाइयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए न्याय दिलाने की मांग कर रही है. इस दौरान महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को समझा बुझाकर महिला को सीओ ऑफिस ले गए.

बुजुर्ग ने त्री के भाई पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप.

दरअसल, सोमवार को ग्राम बिचपुरी निवासी 63 वर्षीय परमजीत कौर ने बताया कि एक एकड़ भूमि विद्या ज्योति एजुकेशन सोसाइटी ग्राम बिचपुरी केलाखेड़ा एनएच 74 स्थित है. शिक्षा कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के भाई और सोसाइटी के सदस्य अमर पांडे पुत्र वीरेंद्र पांडे लीज होल्डर किराया नामा तैयार कराया गया. परमजीत कौर ने बताया उसे पढ़ना नहीं आता है. वो सिर्फ पंजाबी में साइन करना जानतीं हैं.

पढ़ें- ऋषि गंगा झील पर क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम स्थापित, रियल टाइम होगी मॉनिटरिंग

परमजीत कौर के मुताबिक खाता संख्या 17, खसरा नं06/2 कुल रकबा 1.0117 हेक्टेयर भूमि है, जिसकी लिखा पढ़ी अजय डबास पुत्र जोगेंद्र सिंह और अमर पांडे ने श्रीनिवास मित्तल के यहां एक एकड़ भूमि लीज और किराए पर ली थी. पांच वर्ष के लिए 3 दिसंबर 2019 को इन्होंने धोखाधड़ी करके उसे 30 वर्ष करा लिया गया.

काफी समय बाद लीज के पेपर उन्हें 20 जून 2020 को उपलब्ध कराए गए, जब उन्हें पता चला शिक्षा कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के छोटे भाई अमर पांडे सहित विद्या ज्योति एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य कैबिनेट मंत्री के पुत्र अतुल पांडे उपाध्यक्ष हैं, पुत्रवधू अनीता पांडे सचिव हैं तथा अरविंद पांडे की पत्नी सुमन पांडे इस सोसाइटी की सदस्य हैं.

पीड़िता का कहना है कि इनके द्वारा धोखाधड़ी करके एक एकड़ भूमि की जगह मेरी ढाई एकड़ भूमि पर इन्होंने तीन-चार दिन के अंदर 50 मजदूर लगाकर चारदीवारी खड़ी कर दी है. पीड़ित परमजीत कौर बनाम विद्या ज्योति एजुकेशन सोसायटी के खिलाफ कोर्ट में लीज खारिज करने के लिए मुकदमा दायर किया गया है. पीड़ित महिला परमजीत कौर ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए लीज खारिज करने की मांग की है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.