ETV Bharat / state

ई-रिक्शा यूनियन ने सरकार को दिखाया आईना, श्रमदान कर भरे सड़कों के गड्ढे

ई-रिक्शा यूनियन ने दिनेशपुर-गदरपुर मठकोटा मार्ग पर बने गड्ढों को श्रमदान कर भरा. उनका कहना है कि वे कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सड़क की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है.

gadarpur news
सड़कों के गड्ढे
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 11:48 PM IST

गदरपुरः दिनेशपुर-गदरपुर मठकोटा मार्ग की सड़क खस्ताहाल स्थिति में है. स्थानीय लोग और वाहन चालक कई बार शासन-प्रशासन से सड़क को दुरुस्त करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. इसी कड़ी में ई-रिक्शा यूनियन ने श्रमदान कर सड़कों के गड्ढे भरे और सरकार को आईना दिखाया.

दरअसल, गदरपुर-दिनेशपुर मठकोटा से सड़क पर हजारों लोग आवाजाही करते हैं, लेकिन सड़कों पर गड्ढे होने से राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कई लोग खस्ताहाल सड़क की वजह से चोटिल भी हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सड़क की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है.

ई-रिक्शा यूनियन ने श्रमदान कर भरे सड़कों के गड्ढे.

ये भी पढ़ेंः टिहरीः पैराफिट तोड़कर सरकारी संपत्तियों पर भू-माफिया ने किया कब्जा, DM ने दिए जांच के आदेश

ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि उन्हें मजबूरन सड़कों पर बने गड्ढों को भरना पड़ रहा है. ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष प्रसनजीत शाह ने कहा कि इसी सड़क से कांवड़िए जल लेने जाते हैं, ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतें होती हैं. जिसे देखते हुए उन्होंने श्रमदान कर सड़क के गड्ढे भरे हैं.

वहीं, ई-रिक्शा चालक जगदीश कुमार ने कहा कि बीते साल इस सड़क पर कई कांवड़िए हादसे का शिकार हो चुके हैं. सड़क पर गड्ढे होने के कारण गाड़ी पलट जाती है. इसे देखते हुए उन्होंने ये कदम उठाया है.

गदरपुरः दिनेशपुर-गदरपुर मठकोटा मार्ग की सड़क खस्ताहाल स्थिति में है. स्थानीय लोग और वाहन चालक कई बार शासन-प्रशासन से सड़क को दुरुस्त करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. इसी कड़ी में ई-रिक्शा यूनियन ने श्रमदान कर सड़कों के गड्ढे भरे और सरकार को आईना दिखाया.

दरअसल, गदरपुर-दिनेशपुर मठकोटा से सड़क पर हजारों लोग आवाजाही करते हैं, लेकिन सड़कों पर गड्ढे होने से राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कई लोग खस्ताहाल सड़क की वजह से चोटिल भी हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सड़क की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है.

ई-रिक्शा यूनियन ने श्रमदान कर भरे सड़कों के गड्ढे.

ये भी पढ़ेंः टिहरीः पैराफिट तोड़कर सरकारी संपत्तियों पर भू-माफिया ने किया कब्जा, DM ने दिए जांच के आदेश

ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि उन्हें मजबूरन सड़कों पर बने गड्ढों को भरना पड़ रहा है. ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष प्रसनजीत शाह ने कहा कि इसी सड़क से कांवड़िए जल लेने जाते हैं, ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतें होती हैं. जिसे देखते हुए उन्होंने श्रमदान कर सड़क के गड्ढे भरे हैं.

वहीं, ई-रिक्शा चालक जगदीश कुमार ने कहा कि बीते साल इस सड़क पर कई कांवड़िए हादसे का शिकार हो चुके हैं. सड़क पर गड्ढे होने के कारण गाड़ी पलट जाती है. इसे देखते हुए उन्होंने ये कदम उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.