उधम सिंह नगरः जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है. वहीं, दोपहर मतदान के बीच किच्छा विधानसभा के बूथ संख्या 102 के पीठासीन अधिकारी की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पीठासीन अधिकारी को किच्छा के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया है. जहां आईसीयू में पीठासीन अधिकारी का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः घुमक्कड़ी में बीत जाता है इनका जीवन, सरकार कब होगी गंभीर
वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद पीठासीन अधिकारी को रुद्रपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सीएमओ डॉ शैलजा भट्ट कहना है कि पीठासीन अधिकारी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर है.