ETV Bharat / state

डंपर और रोडवेज बस में जोरदार भिड़ंत, चपेट में आए सड़क किनारे खड़े वाहन - Dump Driver seriously injured

किच्छा से लालकुंआ की ओर जा रहे डंपर और रोडवेज बस की आपस में भिडंत हो गई. टक्कर से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बस में सवार चार लोगों को भी चोटें आई.

डंपर की टक्कर से क्षतिग्रस्त रोडबेज बस.
author img

By

Published : May 9, 2019, 10:10 AM IST

किच्छा: नगर में किच्छा से लालकुंआ की ओर जा रहे डंपर और रोडवेज बस की आपस में भिडंत हो गई. टक्कर से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बस में सवार चार लोगों को भी चोटें आईं. स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने पांचों घायलों को सीएचसी अस्पताल किच्छा में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल डंपर चालक का इलाज चल रहा है.

बता दें कि किच्छा से लालकुंआ की ओर जा रहे डम्पर और हल्द्वानी से बरेली जा रही बस में टक्कर हो गई. टक्कर से अनियंत्रित होकर डंपर ने सड़क किनारे खड़े दो दोपहिया वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. साथ ही टक्कर से रोडबेज बस भी क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे बस में सवार कुछ लोगों को भी मामूली चोटें आईं.

जानकारी देते डाक्टर आर सी गर्ग.

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कोतवाली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि डम्पर चालक का इलाज अभी भी जारी है.

किच्छा: नगर में किच्छा से लालकुंआ की ओर जा रहे डंपर और रोडवेज बस की आपस में भिडंत हो गई. टक्कर से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बस में सवार चार लोगों को भी चोटें आईं. स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने पांचों घायलों को सीएचसी अस्पताल किच्छा में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल डंपर चालक का इलाज चल रहा है.

बता दें कि किच्छा से लालकुंआ की ओर जा रहे डम्पर और हल्द्वानी से बरेली जा रही बस में टक्कर हो गई. टक्कर से अनियंत्रित होकर डंपर ने सड़क किनारे खड़े दो दोपहिया वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. साथ ही टक्कर से रोडबेज बस भी क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे बस में सवार कुछ लोगों को भी मामूली चोटें आईं.

जानकारी देते डाक्टर आर सी गर्ग.

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कोतवाली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि डम्पर चालक का इलाज अभी भी जारी है.

Intro:लोकेशन:किच्छा।
एंकर : किच्छा के हल्द्वानी किच्छा मार्ग पर डम्पर-रोडवेज बस की जोरदार टक्कर हो गए ।इस ट्रक मे पांच लोग घायल हो गए स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने पांचों घायलों को सीएचसी किच्छा मे भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के चार घायलों को डिस्चार्ज कर दिया जबकि डम्पर चालक का अभी भी ईलाज चल रहा है।डम्पर व रोडवेज बस की टक्कर के बाद लगे जाम को पुलिस ने घंटो मशक्कत कर जाम खुलवाया।

वीओ:किच्छा से लालकुंआ की ओर जा रहा डम्पर सं0 एचआर 46 ई 7803 ओर हल्द्वानी से बरेली जा रही बरेली डिपो की बस सं0 यूपी 25 एटी 0319 से किच्छा लालकुआं मार्ग स्थित बेनीमाजर निकट जोरदार टक्कर हो गई।डम्पर व रोडवेज बस मे हुई जोरदार टक्कर के बाद डम्पर आ अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडी दो बाईक को अपनी चपेट मे ले लिया ओर बेनीमाजर के बाहर लगे आम के पेड से टक्कर कर डम्पर रूक गया।इस दौरान रोडवेज बस व डम्पर हुई टक्कर मे रोडबेज बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ओर बस मे बैठे दिनेश कुमार पुत्र ख्याली राम निवासी बहेडी बरेली,मीनू पुत्र चंद्रप्रसाद व दीपिका पुत्री सुरेंद्र कुमार निवासी श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली,प्रेमपाल पुत्र गोविंद प्रसाद निवासी भंगा किच्छा एवं एक अज्ञात जोकि डम्पर चालक बताया जा रहा है घायल हो गए आनन फानन मे स्थानीय लोगो की मदद से कोतवाली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा मे भर्ती कराया,जहां प्राथमिक उपचार के चारों यात्रीयो को डिस्चार्ज कर दिया। जबकि डम्पर चालक अभी भी बेहोशी की हालत मे सीएचसी किच्छा मे ही भर्ती है जहाँ उसका ईलाज चल रहा है।कोतवाली पुलिस ने घटना स्थान से रोडबेज बस -डम्पर को किनारे कराकर बडी ही मुश्किल से जाम खुलवाया।

बाईट:राहगीर।
बाईट:डॉ आरसी गर्ग।Body:BOConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.