खटीमा: ग्राम पुन्ना पुर से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति, ससुर और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- हल्द्वानी: पुलिस के साथ मारपीट, कांग्रेस के तीन नेता गिरफ्तार
कोतवाली खटीमा में ग्राम पुन्ना पुर निवासी डिंपल कौर ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 7 अप्रैल 2019 को सतपाल सिंह पुत्र सतवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 21 खट्टी चिरी बाग भरत नगर बाटशा रोड अमृतसर पंजाब के साथ हुआ था. विवाह के बाद से ही ससुराल वालों ने कनाडा का वीजा लगाने के लिए आवेदन किया, लेकिन वीजा ना मिलने के बाद उसके ससुराल वाले उसे ताने देने लगे और बात-बात पर मारपीट करने लगे. इसके साथ ही दहेज में बीस लाख रूपये की मांग करने लगे. जिसके बाद 30 जुलाई 2019 को उसके पिता ने चार लाख रुपये उसके ससुर के खाते में डाले और 16 लाख रुपए 1 सप्ताह के भीतर व्यवस्था कर देने को कहा. लेकिन उसके माता-पिता 16 लाख की व्यवस्था नहीं कर पाए.
दहेज नहीं मिलने पर पीड़िता के पति और ससुर ने मिलकर उसके साथ गलत व्यवहार शुरू कर दिया. 28 अगस्त 2020 को तीनों ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और वह 29 अगस्त को अपने मायके ग्राम पुन्नापुर पहुंची. खटीमा पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर उसके पति सहजपाल, ससुर सतवंत सिंह और कुलदीप कौर के खिलाफ दहेज सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.