चमोली: हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण के दौरान सोमवार को बड़ा हादसा हुआ. दोपहर बाद निर्माणाधीन सड़क पर पहाड़ से अचानक बोल्डर गिरने से पोकलैंड मशीन का चालक चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. लहूलुहान हालत में घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योर्तिमठ के लिए रवाना किया गया. लेकिन रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर दो साल से बीआरओ द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. सोमवार को निर्माण कार्य के दौरान पहाड़ी से अचानक बड़े बड़े बोल्डर गिरने लगे. जिससे नीचे खड़ी पोकलैंड मशीन चपेट में आ गई. घटना के दौरान पोकलैंड मशीन में मौजूद चालक बुरी तरह घायल हो गया.
घायल चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने मशीन से रेस्क्यू किया और वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योर्तिमठ के लिए रवाना किया. लेकिन आधे रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया. हादसे में मृतक की पहचान 31 वर्षीय अमर सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी मुखोरिया थाना तलवाड़ा जिला होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है.
ज्योर्तिमठ एसएसआई देवेंद्र पंत ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखा गया है. मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. मृतक के परिजनों के आने पर ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी.
गौर है कि 17 जुलाई 2024 को भी हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण कार्य के दौरान चट्टान टूटने की घटना घटी थी. घटना में एक लोडर चट्टान की चपेट में आ गया था. जिससे लोडर क्षतिग्रस्त हो गया था. गनीमत रही कि लोडर में कोई नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ेंः हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर बड़ा हादसा, लोडर के ऊपर गिरी चट्टान, लोगों ने भागकर बचाई जान