ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': इंग्लैंड से आई डॉक्टर ने साझा किये अनुभव, लोगों को दिये बचाव के टिप्स - गदरपुर में इंगलैंड में आई डॉक्टर ने फ्री में बांटे मास्क

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन की बेटी डॉ मनु महाजन इंग्लैंड में प्रैक्टिस कर रही थी जहां उन्होंने तीन दिवसीय covid-19 वर्कशॉप में भाग लिया था. जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के डॉक्टरों की हेल्प करने का फैसला लिया.

doctor
डॉक्टर
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 3:36 PM IST

गदरपुर: कोरोना वायरस को देखते हुए उत्तराखंड में भी लॉकडाउन को लेकर पुलिस, डॉक्टरों और प्रशासन द्वारा भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. इस महामारी से बचने का एकमात्र यही उपाय है कि भीड़भाड़ से दूर और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जाए. कोरोना वायरस को देखते हुए जहां सामाजिक सस्थाएं लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. वहीं. इंग्लैंड से पहुंची डॉक्टर मनु महाजन ने गदरपुर के गरीब मरीजों को सैनिटाइजर और मास्क फ्री में वितरण किए.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन की बेटी डॉ. मनु महाजन इंग्लैंड में प्रैक्टिस कर रही थी, जहां उन्होंने तीन दिवसीय covid-19 वर्कशॉप में भाग लिया था. साथ ही उन्होंने सेंटर अस्पताल में कई कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज भी किया. जिसके बाद उन्होंने इस महामारी के दौरान उत्तराखंड के डॉक्टरों की मदद करने का फैसला किया है.

पढ़ें: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बच्चों का खास संदेश, पेंटिंग के जरिये कर रहे जागरुक

डॉक्टर मनु महाजन ने कहा कि वह इंग्लैंड के एक सेंटर अस्पताल में काम कर रही थी. उस समय कोरोना के पेशेंट इतने ज्यादा नहीं थे तो उन्होंने कई कोरोना कैसे डील किया और उनके सारे ट्रीटमेंट तक उनका हर लेवल तक उनका इलाज किया. साथ ही उन्होंने एक वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया. जिसमें उन्हें बताया गया कि किस तरह से कोविड पेशेंट को देखना है. पेशेंट का किस तरह इलाज करना है. इन सभी चीजों को लेकर ट्रेनिंग हुई थी.

डॉक्टर मनु महाजन ने covid-19 वर्कशॉप के अपने अनुभवों साझा किया:-

  • अपने हाथों को बार-बार 20 से 30 सेकंड तक धोएं. साथ ही साबुन और सैनिटाइजर से अच्छे से साफ करें.
  • खासने और छीकने के लिए अपने एल्बोई में छीके.
  • एक-दूसरे से एक या डेढ़ मीटर दूरी बनाए रखें.
  • जो लोग विदेश, किसी सिटी या किसी स्टेज से आए हैं वो लोग 14 से 16 दिन सेल्प आइसोलेटेड करके रखें.

गदरपुर: कोरोना वायरस को देखते हुए उत्तराखंड में भी लॉकडाउन को लेकर पुलिस, डॉक्टरों और प्रशासन द्वारा भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. इस महामारी से बचने का एकमात्र यही उपाय है कि भीड़भाड़ से दूर और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जाए. कोरोना वायरस को देखते हुए जहां सामाजिक सस्थाएं लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. वहीं. इंग्लैंड से पहुंची डॉक्टर मनु महाजन ने गदरपुर के गरीब मरीजों को सैनिटाइजर और मास्क फ्री में वितरण किए.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन की बेटी डॉ. मनु महाजन इंग्लैंड में प्रैक्टिस कर रही थी, जहां उन्होंने तीन दिवसीय covid-19 वर्कशॉप में भाग लिया था. साथ ही उन्होंने सेंटर अस्पताल में कई कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज भी किया. जिसके बाद उन्होंने इस महामारी के दौरान उत्तराखंड के डॉक्टरों की मदद करने का फैसला किया है.

पढ़ें: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बच्चों का खास संदेश, पेंटिंग के जरिये कर रहे जागरुक

डॉक्टर मनु महाजन ने कहा कि वह इंग्लैंड के एक सेंटर अस्पताल में काम कर रही थी. उस समय कोरोना के पेशेंट इतने ज्यादा नहीं थे तो उन्होंने कई कोरोना कैसे डील किया और उनके सारे ट्रीटमेंट तक उनका हर लेवल तक उनका इलाज किया. साथ ही उन्होंने एक वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया. जिसमें उन्हें बताया गया कि किस तरह से कोविड पेशेंट को देखना है. पेशेंट का किस तरह इलाज करना है. इन सभी चीजों को लेकर ट्रेनिंग हुई थी.

डॉक्टर मनु महाजन ने covid-19 वर्कशॉप के अपने अनुभवों साझा किया:-

  • अपने हाथों को बार-बार 20 से 30 सेकंड तक धोएं. साथ ही साबुन और सैनिटाइजर से अच्छे से साफ करें.
  • खासने और छीकने के लिए अपने एल्बोई में छीके.
  • एक-दूसरे से एक या डेढ़ मीटर दूरी बनाए रखें.
  • जो लोग विदेश, किसी सिटी या किसी स्टेज से आए हैं वो लोग 14 से 16 दिन सेल्प आइसोलेटेड करके रखें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.