गदरपुरः उधम सिंह के गदरपुर तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिलाधिकारी रंजना राजगुरु अचानक निरीक्षण करने पहुंचीं. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. इस दौरान डीएम रंजना ने तहसील में विभिन्न दस्तावेजों और कक्षों का निरीक्षण किया और राजस्व वसूली में ढिलाई पर नाराजगी भी व्यक्त की. सभी अधिकारियों को हर कार्य को तेजी और जन भावनाओं के साथ करने के कड़े निर्देश दिए.
दरअसल, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु आज बाजपुर दौरे पर थीं. जहां से लौटते समय गदरपुर तहसील का औचक निरीक्षण किया. जहां जनसेवा केंद्र, खतौनी, जाति स्थायी, आय प्रमाण पत्र और पूर्ति निरीक्षक कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय और उप कोषागार, तहसीलदार, न्यायालय के साथ-साथ संग्रह अमीन कक्ष का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ेंः डीएम ने किया मंडी समिति का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मचारी को वसूली बढ़ाने और तहसील से निर्गत होने वाले प्रमाण पत्र को समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही दाखिल खारिज के लंबित मामलों को जल्द निस्तारित करने के कड़े निर्देश दिए.
वहीं, जिलाधिकारी राजगुरु ने स्वामित्व योजना की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को स्वामित्व योजना के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपने पटल के कार्यों में लापरवाही न बरतें. जन भावना के साथ कार्य करें, जिससे जनता को शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके.