रुद्रपुर: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी व एसएसपी ने जिले के तमाम निजी और सरकारी डॉक्टरों के संग बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से कहा कि आपदा की इस घड़ी में कम से कम खर्चे पर मरीजों का इलाज करें. साथ ही निर्देश दिए कि इलाज के दौरान अपना व स्टाफ का ख्याल रखें और मरीजों की पूर्ण डिटेल अपने पास रखें.
कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर निजी डॉक्टरों के साथ जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल व एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय अस्पताल स्टाफ और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और अधिकारी विशेष रूप से ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र पहुंचे उत्तराखंड, सीएम को दिया धन्यवाद
डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर मरीजों की इलाज कम से कम खर्चे में करें. साथ ही मरीज की डिटेल पूर्ण रूप से रखें. मरीजों के साथ धैर्य और मदद को हाथ बढ़ाए.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: दो राज्यों की सरकार से मिन्नतें करता रहा भगत, छूटा जीवनसाथी का हाथ, चंदा जुटा कर दिए एंबुलेंस के पैसे
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने डॉक्टरों से कहा कि मरीज को तभी रेफर करें, जब उनका स्वास्थ ठीक होने की उम्मीद हो. मरीज को अपने ही जनपद के अस्पताल में रेफर किया जाय जहां उसकी जिंदगी बच सकती है. उन्होंने कहा कि कोई भी डॉक्टर एंबुलेंस का दुरूपयोग न करे. हर डॉक्टर अपने अस्पताल में एक-एक एंबुलेंस, पीपीई कीट एवं अन्य उपकरण साथ रखे. ताकि मरीज को तत्काल उपचार दिया जा सके. साथ ही निजी डॉक्टरों को पास उपलब्ध करवा रहे हैं.