ETV Bharat / state

दिव्यांग ने ही 14 दिव्यांगों से ठगे 1.12 लाख, स्कूटी दिलाने का दिया था झांसा - Fraud of millions from Divyang in Rudrapur

रुद्रपुर में 14 दिव्यांगों को निशुल्क स्कूटी दिलाने के बहाने उनसे 1 लाख 12 हजार रुपये ठग लिए हैं.

a Divyang cheated ₹ 1.12 lakh from 14 Divyangs in Rudrapur
दिव्यांग ने ही 14 दिव्यांगों से ठगे ₹1.12 लाख
author img

By

Published : May 12, 2021, 5:46 PM IST

रुद्रपुर: स्कूटी दिलाने के नाम पर एक दिव्यांग ने 14 दिव्यांगों को 1.12 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पीड़ित दिव्यांगों ने पुलिस को पत्र सौंप कर मामले में कार्रवाई की मांग की. सीओ सिटी की जांच के बाद आरोपी दिव्यांग के खिलाफ पन्तनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू कर दी गई है.

उधम सिंह नगर जनपद के पहाड़पुर बाजपुर निवासी सतपाल सिंह, कर्म सिंह, ज्योति, लक्ष्मी, शांति, सुनीता, कमला देवी, मनीष, महेंद्र सिंह, देवेंद्र, अर्जुन ने रुद्रपुर गांधी काॅलोनी निवासी दिव्यांग सलीम खान पर राजीव फाउंडेशन से निशुल्क मिलने वाली स्कूटी दिलाने का भरोसा दिलाया था. इसके एवज में उसने 14 दिव्यांगों से 1 लाख 12 हजार रुपये भी लिए थे. एक महीने बाद भी जब स्कूटी नहीं मिली तो उन्होंने सलीम से सम्पर्क किया गया, लेकिन वह उन्हें टरकाता रहा.

पढ़ें- कोरोना के मौजूदा हालात के लिए 'तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार' जिम्मेदार: गणेश जोशी

चार महीने बाद भी जब दिव्यांगों को स्कूटी नहीं मिली तो उन्होंने सलीम के बारे में पूछताछ की. तब उन्हें मालूम हुआ कि सलीम खान अक्सर लोगों को स्कूटी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठता हैं. बाद में सभी दिव्यांगों ने मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए मामले की जांच की मांग की.

पढ़ें- प्रदेश में आज से कड़े नियम के साथ कोविड कर्फ्यू, सड़क पर निकलना पड़ेगा भारी

जिसके बाद सीओ सिटी अमित कुमार द्वारा मामले की जांच करते हुए थाना पन्तनगर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. अब थाना पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

रुद्रपुर: स्कूटी दिलाने के नाम पर एक दिव्यांग ने 14 दिव्यांगों को 1.12 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पीड़ित दिव्यांगों ने पुलिस को पत्र सौंप कर मामले में कार्रवाई की मांग की. सीओ सिटी की जांच के बाद आरोपी दिव्यांग के खिलाफ पन्तनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू कर दी गई है.

उधम सिंह नगर जनपद के पहाड़पुर बाजपुर निवासी सतपाल सिंह, कर्म सिंह, ज्योति, लक्ष्मी, शांति, सुनीता, कमला देवी, मनीष, महेंद्र सिंह, देवेंद्र, अर्जुन ने रुद्रपुर गांधी काॅलोनी निवासी दिव्यांग सलीम खान पर राजीव फाउंडेशन से निशुल्क मिलने वाली स्कूटी दिलाने का भरोसा दिलाया था. इसके एवज में उसने 14 दिव्यांगों से 1 लाख 12 हजार रुपये भी लिए थे. एक महीने बाद भी जब स्कूटी नहीं मिली तो उन्होंने सलीम से सम्पर्क किया गया, लेकिन वह उन्हें टरकाता रहा.

पढ़ें- कोरोना के मौजूदा हालात के लिए 'तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार' जिम्मेदार: गणेश जोशी

चार महीने बाद भी जब दिव्यांगों को स्कूटी नहीं मिली तो उन्होंने सलीम के बारे में पूछताछ की. तब उन्हें मालूम हुआ कि सलीम खान अक्सर लोगों को स्कूटी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठता हैं. बाद में सभी दिव्यांगों ने मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए मामले की जांच की मांग की.

पढ़ें- प्रदेश में आज से कड़े नियम के साथ कोविड कर्फ्यू, सड़क पर निकलना पड़ेगा भारी

जिसके बाद सीओ सिटी अमित कुमार द्वारा मामले की जांच करते हुए थाना पन्तनगर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. अब थाना पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.