ETV Bharat / state

सीएचसी जसपुर में नहीं थमा रहा विवाद, डॉक्टर को हटाने की मांग पर अड़े कर्मचारी - doctor and staff conflict

सीएचसी में संविदा पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अस्पताल स्टाफ डॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर है.

सीएचसी
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 8:49 PM IST

जसपुर: सीएचसी मे संविदा पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. डॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर अस्पताल स्टाफ कार्य बहिष्कार पर है. वहीं, डॉक्टर हटाने की मांग को लेकर अस्पताल स्टाफ ने चिकित्सा अधीक्षक को पत्र सौंपकर अपातकालीन सेवाएं भी बंद करने की चेतावनी दी है.

बता दें कि सीएचसी में संविदा पर तैनात डॉ. संजीव देशवाल को बाजपुर सीएचसी ट्रांसफर कर दिया गया था. बीते सोमवार को डॉ. देशवाल को जसपुर सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की जांच करते देख कर्मचारी भड़क गये थे और कार्य बहिष्कार पर उतर आए. इसके बाद सीएमएस डॉ. हितेश शर्मा ने डॉक्टर को अस्पताल से बाहर किया. जिसके बाद कर्मचारी काम पर लौट आए थे.

सीएचसी जसपुर में नहीं थमा रहा विवाद.

पढ़ें- कुमाऊं यूनिवर्सिटी के कर्मचारी आवास प्रकरण को लेकर मुखर, आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं, कर्मचारियों का आरोप है कि डॉक्टर का तबादला हो चुका है, ऐसे में अब उन्हें बाजपुर जाना चाहिये. गुरुवार को अस्पताल के फार्मेसिस्ट एबी भट्ट ने बताया कि डॉ. देशवाल ने अबतक बाजपुर में तैनाती नहीं ली है. ऐसे में समस्त स्टाफ ने गुरुवार को सीएमएस को एक चेतावनी पत्र भी सौंपा है. वहीं, एनवी तिवारी ने बताया कि प्रशासन ने डॉ. देशवाल को नहीं हटाया तो आपातकालीन सेवा बंद करने के साथ ही सीएचसी के सभी 22 कर्मचारियों ने इस्तीफा देने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: हरक सिंह रावत ने सरकार का किया बचाव, कहा- गैरसैंण में बजट सत्र कराने की होगी पैरवी

इस मामले में चिकित्साधिकारी हितेष शर्मा ने बताया कि स्टाफ कर्मियों ने चेतावनी पत्र सौंपा है. जिससे अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही डॉ. देशवाल को नोटिस भी जारी कर दिया है और उनके सरकारी आवास पर इस नोटिस को चस्पा किया गया है.

जसपुर: सीएचसी मे संविदा पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. डॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर अस्पताल स्टाफ कार्य बहिष्कार पर है. वहीं, डॉक्टर हटाने की मांग को लेकर अस्पताल स्टाफ ने चिकित्सा अधीक्षक को पत्र सौंपकर अपातकालीन सेवाएं भी बंद करने की चेतावनी दी है.

बता दें कि सीएचसी में संविदा पर तैनात डॉ. संजीव देशवाल को बाजपुर सीएचसी ट्रांसफर कर दिया गया था. बीते सोमवार को डॉ. देशवाल को जसपुर सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की जांच करते देख कर्मचारी भड़क गये थे और कार्य बहिष्कार पर उतर आए. इसके बाद सीएमएस डॉ. हितेश शर्मा ने डॉक्टर को अस्पताल से बाहर किया. जिसके बाद कर्मचारी काम पर लौट आए थे.

सीएचसी जसपुर में नहीं थमा रहा विवाद.

पढ़ें- कुमाऊं यूनिवर्सिटी के कर्मचारी आवास प्रकरण को लेकर मुखर, आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं, कर्मचारियों का आरोप है कि डॉक्टर का तबादला हो चुका है, ऐसे में अब उन्हें बाजपुर जाना चाहिये. गुरुवार को अस्पताल के फार्मेसिस्ट एबी भट्ट ने बताया कि डॉ. देशवाल ने अबतक बाजपुर में तैनाती नहीं ली है. ऐसे में समस्त स्टाफ ने गुरुवार को सीएमएस को एक चेतावनी पत्र भी सौंपा है. वहीं, एनवी तिवारी ने बताया कि प्रशासन ने डॉ. देशवाल को नहीं हटाया तो आपातकालीन सेवा बंद करने के साथ ही सीएचसी के सभी 22 कर्मचारियों ने इस्तीफा देने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: हरक सिंह रावत ने सरकार का किया बचाव, कहा- गैरसैंण में बजट सत्र कराने की होगी पैरवी

इस मामले में चिकित्साधिकारी हितेष शर्मा ने बताया कि स्टाफ कर्मियों ने चेतावनी पत्र सौंपा है. जिससे अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही डॉ. देशवाल को नोटिस भी जारी कर दिया है और उनके सरकारी आवास पर इस नोटिस को चस्पा किया गया है.

Intro:summary_जसपुर के सरकारी अस्पताल के स्टाफ द्वारा बीते चार दिन स ेचल रहा सांकेतिक कार्यबहिषकार आज भी जारी रहा।




एंकर-जसपुर मे संविदा पर तैनात डा0 व स्टाफ के बीच हुए विवाद के बाद उपरांत डा0 को हटाने की मांग को लेकर बीते कई दिनों से अस्पताल स्टाफ दो घन्टे के कार्य बहिषकार पर चल रहा हे।डा0 के अस्पताल मे ही जमे रहने से नाराज स्टाफ ने जहाॅ अपना कार्यबहिषकार आज भी जारी रखा।वहीं स्टाफ ने चिकित्साअधिक्षक को पत्र सौंप कर अपातकालीन सेवाऐं भी बंद करने की चेतावनी दी हे।

Body:वीओं- जसपुर सीएचसी में संविदा पर तैनात डा. संजीव देशवाल को बाजपुर सीएचसी स्थानांतरित कर दिया गया था।गत सोमवार को डा. देशवाल को जसपुर सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की जांच करते देख कर्मचारी भड़क गये थे। उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद सीएमएस डा. हितेश शर्मा ने डाक्टर को अस्पताल से बाहर किया, तभी वे काम पर लौटे थे। कर्मचारियों का आरोप हे कि डाक्टर का तबादला हो चुका है अब उन्हें बाजपुर जाना चाहिये।गत सोमवार से बहिष्कारजारी हे।जो आज भी बहिष्कार जारी रहा। गुरुवार को अस्पताल के फार्मेसिस्ट एबी भट्ट ने बताया कि डा. देशवाल ने अब तक बाजपुर में तैनाती नहीं ली है। बताया कि गुरुवार को सीएमएस को एक चेतावनी पत्र सौंपा गया है। एनवी तिवारी ने बताया कि प्रषासन द्वारा डा. देशवाल को नही हटाया गया तो आपातकालीन सेवा बंद करने के साथ ही सीएचसी के सभी 22 कर्मचारी द्वारा इस्तीफा देंने की चेतावनी दी हे।
बाईट-एनवी तिवारी,हडतालीकर्मी सीएचसी जसपुर।Conclusion:वीओं-चिकित्याधिकारी हितेषषर्मा ने बताया कि स्टाफ कर्मीयों द्वारा चेतावनी पत्र सोंपर गया हे।जिस से अधिकारीयों को अवगत करा दिया गया हे।साथ ही डा. देशवाल को नाटिष भी जारी कर उन के सरकारी आवास पर चसपा किया गया हे।
बाईट- हितेष षर्मा चिकित्याधिकारी सीएचसी जसपुर।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.