ETV Bharat / state

स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया काशीपुर सरकारी हॉस्पिटल का निरीक्षण, गंदगी और अव्यवस्थाएं देख भड़कीं

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर शैलजा भट्ट ने गुरुवार को लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर का औचक निरीक्षण. इस दौरान वहां कमियां देख उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई और उन्हें व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए.

Director General of Health Dr Shailja Bhatt
Director General of Health Dr Shailja Bhatt
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 5:52 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर शैलजा भट्ट गुरुवार को काशीपुर पहुंची. यहां उन्होंने लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर का औचक निरीक्षण किया है. औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्थाएं देखने को मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई की व्यवस्यथा दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर शैलजा भट्ट ने महिला व पुरुष वार्ड में जाकर मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में भी जानकारी ली. अस्पताल के शौचालय में गंदगी और टूट-फूट देखकर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट गुस्सा हुई. इसके बाद में डीजी हेल्थ ने ऑपरेशन थिएटर, कैंटीन, ट्रामा सेंटर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, नेत्र विभाग, डॉट्स, प्रयोगशाला, इमरजेंसी, लेबर रूम, दवा वितरणकक्ष, ब्लड बैंक, ओपीडी, आवासीय परिसर और अस्थि विभाग समेत अन्य जगहों को निरीक्षण किया.
पढ़ें- उत्तराखंड में मॉनसून यानी खतरे की आहट, चारधाम यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें!

उन्होंने कार्यवाहक सीएमएस डॉ कामेश राणा को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. कैंटीन में निरीक्षण के दौरान डॉक्टर शैलजा भट्ट ने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. रोगियों के लिए दिए जा रहे खाने से वे काफी संतुष्ट नजर आईं. स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि अस्पताल की ओपीडी से यदि किसी भी रोगी को महंगी जांच अथवा दवाओं के लिए बाहर के पैथोलॉजी या फिर किसी मेडिकल स्टोर पर भेजा जाता है तो इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि होम्योपैथिक विभाग से रोगियों को एक प्राइवेट पैथोलॉजी में भेजे जाने का मामला उनके संज्ञान में है. इस पर वह अति शीघ्र एक्शन लेंगी.

काशीपुर: उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर शैलजा भट्ट गुरुवार को काशीपुर पहुंची. यहां उन्होंने लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर का औचक निरीक्षण किया है. औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्थाएं देखने को मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई की व्यवस्यथा दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर शैलजा भट्ट ने महिला व पुरुष वार्ड में जाकर मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में भी जानकारी ली. अस्पताल के शौचालय में गंदगी और टूट-फूट देखकर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट गुस्सा हुई. इसके बाद में डीजी हेल्थ ने ऑपरेशन थिएटर, कैंटीन, ट्रामा सेंटर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, नेत्र विभाग, डॉट्स, प्रयोगशाला, इमरजेंसी, लेबर रूम, दवा वितरणकक्ष, ब्लड बैंक, ओपीडी, आवासीय परिसर और अस्थि विभाग समेत अन्य जगहों को निरीक्षण किया.
पढ़ें- उत्तराखंड में मॉनसून यानी खतरे की आहट, चारधाम यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें!

उन्होंने कार्यवाहक सीएमएस डॉ कामेश राणा को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. कैंटीन में निरीक्षण के दौरान डॉक्टर शैलजा भट्ट ने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. रोगियों के लिए दिए जा रहे खाने से वे काफी संतुष्ट नजर आईं. स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि अस्पताल की ओपीडी से यदि किसी भी रोगी को महंगी जांच अथवा दवाओं के लिए बाहर के पैथोलॉजी या फिर किसी मेडिकल स्टोर पर भेजा जाता है तो इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि होम्योपैथिक विभाग से रोगियों को एक प्राइवेट पैथोलॉजी में भेजे जाने का मामला उनके संज्ञान में है. इस पर वह अति शीघ्र एक्शन लेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.