गदरपुर: कोरोना के कहर को देेखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इसी कड़ी में दिनेशपुर नगर पंचायत के पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया. साथ ही मच्छरों को भगाने के लिए पूरे क्षेत्र में फॉगिंग भी की गई.
पर्यावरण मित्र की टीम ने सुबह की पाली में विभिन्न वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया. इस दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सभी वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-ये हैं आज फल और सब्जियों के दाम
उन्होंने कहा है कि लोगों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है. साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के 9 वार्डों में सफाई का भी पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा है.