ETV Bharat / state

बाजपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष की वजह, एक दर्जन लोग घायल

बाजपुर में हुए दो अलग-अलग घटनाओं में मामूली विवाद खूनी जंग में तब्दील हो गया. वहीं, इन घटनाओं में एक दर्जन लोग घायल हो गये.

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:55 PM IST

different-incidents-led-to-bloody-conflict-in-bajpur
मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष की वजह

बाजपुर: उधम सिंह नगर जिले की तहसील बाजपुर में दो अलग-अलग जगह मामूली विवाद ने खूनी जंग का मामला सामने आया है. जिसमें एक ओर रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए. जिसमें दोनों पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले. वहीं, दूसरी ओर बच्चों की लड़ाई इस कदर बढ़ गयी कि यहां भी मामला हाथ से निकल गया. बच्चों की लड़ाई की इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया. दोनों घटनाओं में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष की वजह

बाजपुर के कनोरा गांव में रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़े. घटना में करीब 4 लोग घायल हो गए. दोनों गांव के विवाद के बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार के लिए रुद्रपुर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें- केदारनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित, क्रमिक अनशन किया शुरू

वहीं, जनपद के बन्ना खेड़ा गांव टांडा अमीचंद में बच्चों की मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों कहासुनी हो गई. जिसके बाद ये कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. जिसके चलते दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. जिसके बाद घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए रुद्रपुर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यालय में चोरी

इन मामलों को लेकर सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवाया जा रहा है. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. घटना के बाद मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर दोनों को लाठी-डंडों के साथ लड़ते हुए देखा जा सकता है.

बाजपुर: उधम सिंह नगर जिले की तहसील बाजपुर में दो अलग-अलग जगह मामूली विवाद ने खूनी जंग का मामला सामने आया है. जिसमें एक ओर रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए. जिसमें दोनों पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले. वहीं, दूसरी ओर बच्चों की लड़ाई इस कदर बढ़ गयी कि यहां भी मामला हाथ से निकल गया. बच्चों की लड़ाई की इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया. दोनों घटनाओं में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष की वजह

बाजपुर के कनोरा गांव में रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़े. घटना में करीब 4 लोग घायल हो गए. दोनों गांव के विवाद के बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार के लिए रुद्रपुर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें- केदारनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित, क्रमिक अनशन किया शुरू

वहीं, जनपद के बन्ना खेड़ा गांव टांडा अमीचंद में बच्चों की मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों कहासुनी हो गई. जिसके बाद ये कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. जिसके चलते दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. जिसके बाद घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए रुद्रपुर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यालय में चोरी

इन मामलों को लेकर सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवाया जा रहा है. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. घटना के बाद मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर दोनों को लाठी-डंडों के साथ लड़ते हुए देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.