रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. लोगों को अब इलाज के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पडे़गा. जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में पीपीपी मोड पर डायलिसिस सेंटर खोला गया है. सेंटर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल व जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने किया.
पढ़ें-इंटरसेप्टर के घेरे में होंगी अफगानिस्तान-आयरलैंड की टीम, दी गई अतिरिक्त सुरक्षा
लंबे समय से जिला मुख्यालय में डायलिसिस सेंटर खोलने की मांग की जा रही थी. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में शनिवार को डायलिसिस सेंटर स्थापित किया. जिला अस्पताल में बने 10 बेड के डायलिसिस सेंटर में पहले दिन दो मरीजों ने डायलिसिस करवाया.
पढ़ें-AIIMS ऋषिकेश में नौकरी दिलाने वाले 8 ठग गिरफ्तार, नियुक्ति पत्र पर हैं डायरेक्टर रविकांत के सिग्नेचर
डायलिसिस की फीस नि:शुल्क रखी गई है. खास बात ये भी है कि बीपीएल कार्ड धारकों को ये सेवा मुफ्त में दी जाएगी. जिला अस्पताल के सीएमएस टीडी रखोलिया ने बताया कि सेंटर को अटल उत्तराखंड आयुष्मान योजना के लिए इनपैनल किया जाएगा, ताकि काडधारकों को भी निशुल्क सेवाएं दी जा सकें. सेंटर में 2 चिकित्सक, 4 स्टाफ नर्स, 2 मैनेजर, 2 टेक्नीशियन तैनात रहेंगे, जो 24 घण्टे मरीजों को अपनी सेवाएं देंगे.