काशीपुर: हरियाणा के बल्लभगढ़ में दो युवकों द्वारा छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पूरे देश में उबाल देखने को मिल रहा है. देशभर में हत्यारोपियों को सख्त सजा देने की मांग उठ रही है. इसी बीच धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने भी संयुक्त मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की. उनका कहना है कि ऐसे दोषियों को मृत्यु दंड दिया जाना चाहिए.
बता दें कि, बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया. असफल रहने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को ही आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. इस मामले में अब तक कुल तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
पढ़ें- कोटद्वार में मातृ शक्ति पर बढ़े हिंसा के मामले, महिला थाना बनाने की मांग
जानकारी के मुताबिक, काशीपुर में उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने पूरी घटना के बारे में बताया. उनका कहना है कि आरोपियों द्वारा मृतक युवती पर धर्म परिवर्तन कर गैर धर्म कबूल कर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था. युवती ने जब आरोपियों के प्रस्ताव को ठुकराया तो लड़की को मौत के घाट उतार दिया गया. धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना मानव जाति के ऊपर कलंक है. उन्होंने मांग की है कि हरियाणा की बेटी के साथ दंरिदगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मृत्युदंड की कार्रवाई की जाए.