रुद्रपुर: मिशन 2022 को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी योगेंद्र यादव तीन दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने रुद्रपुर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वो आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एकजुट हो जाएं और राज्य और केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर लोगों के घरों तक पहुंचे.
![Rudrapur Latest News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-01-congress-reaches-state-in-charge-meeting-with-rudrapur-workers-tractor-rally-held-in-support-of-farmers-vis-uk10013_08012021144006_0801f_1610097006_942.jpg)
इस दौरान देवेंद्र यादव ने किसानों के समर्थन में निकाली गई ट्रैक्टर रैली को भी हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत तमाम कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो केंद्र सरकार ने जो सपने दिखाए थे, उनको सपनों को बीजेपी सरकार 6 साल में भी पूरा नहीं कर पाई है.
पढ़ें- निशंक ने की नई शिक्षा नीति की तारीफ, मातृ भाषाओं को पहचान दिलाने का माध्यम बताया
देवेंद्र यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है. आज देश की जीडीपी निचले पायदान में पहुंच चुकी है. किसानों की आए दोगुना करने का वादा करने वाली सरकार के तीनों काले कानूनों को लेकर किसान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं.