गदरपुर: दिनेशपुर नगर में डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने अपनी टीम के साथ झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान दो क्लीनिक सहित एक निजी अस्पताल के डिलीवरी रूम को सील कर दिया गया. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में हेपेटाइटिस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
गदरपुर क्षेत्र के दिनेशपुर नगर में डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने अपनी टीम के साथ झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारत अस्पताल का निरीक्षण किया गया. यहां एक भी डॉक्टर न मिलने और डिलीवरी रूम में गंदगी होने पर सीएमओ ने अस्पताल कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही तमाम दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर डिलीवरी रूम को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें: मसूरी: होटल सवाय पहुंचे अवधेशानंद गिरी महाराज, 'वैली ऑफ वर्ड्स' कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि क्षेत्र में हेपेटाइटिस के मरीजों की बढ़ती संख्या के पीछे गली कूचों में संचालित अवैध क्लीनिकों को माना जा रहा है. यही अवैध क्लीनिक लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसी के चलते छापेमारी की गई.