उधम सिंह नगर/हल्द्वानी: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोहरे ने दस्तक दी है. ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, अचानक ठंड बढ़ने से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे की वजह से विजबिलिटी शून्य हो गई है. जिसके कारण वाहन भी सड़कों पर रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं.
उधम सिंह नगर में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दी है. कोहरे की घनी चादर ने एक बार फिर से इलाके को अपने आगोश में ले लिया है. कोहरे के चलते आम जनजीवन फिर से प्रभावित हो रहा है. कड़ाके की ठंड के बाद बीते दिनों खिली धूप से लोगों को काफी बाद राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर से कोहरे की दस्तक के कारण ठंड बढ़ गई है.
ये भी पढ़े: गणित का अध्यापक न होने से छात्र कर रहे पलायन, कुंभकर्णी नींद में सोया शिक्षा महकमा
फरवरी माह में अचानक लौटकर आई ठंड की वजह से जंहा आम जीवन प्रभावित है. वहीं, लोगों का कहना है कि घने कोहरे की वजह से अचानक एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. वहीं, विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हल्द्वानी में भी फरवरी के तीसरे सप्ताह में हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में जमकर कोहरा देखने को मिला रहा है. कोहरे के चलते जहां ठंड में वृद्धि हुई है तो वहीं लोगों के पैक हो चुके गर्म कपड़े एक बार फिर दोबारा से बाहर निकल गए हैं. यही नहीं कोहरे के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं.
यही नहीं हल्द्वानी के गौलापार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का हेलीकॉप्टर भी उतरना था, लेकिन कोहरे की वजह से सीएम का हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया.