ETV Bharat / state

रुद्रपुर में डेल्टा+ का मरीज गायब, अफसरों की लापरवाही से खतरे में हजारों जान - Delta Plus patient missing in Rudrapur

रुद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मरीज का नाम-पता नोट करने की जहमत तक नहीं उठाई. सिर्फ खानापूर्ति करते हुए उसका नंबर लेकर छोड़ दिया गया था. डेल्टा प्लस संक्रमित ये युवक गायब हो गया है.

Delta Plus patient
रुद्रपुर में डेल्टा प्लस का मरीज गायब
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 3:27 PM IST

रुद्रपुर: जिले में डेल्टा प्लस संक्रमित मरीज के गायब होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर पुलिस मरीज की तलाश में जुट गई है. बता दें, बीते 8 जुलाई को जिला अस्पताल में युवक ने कोरोना की जांच कराई थी. आरटीपीसीआर में उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बाहरी राज्य से आने के चलते युवक का सैंपल डेल्टा प्लस की जांच के लिए रख लिया गया था.

17 जुलाई को युवक का सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा था. 10 अगस्त को युवक के डेल्टा प्लस होने की बात सामने आई. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा युवक के दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया तो नंबर लगातार बंद आ रहा है. अब सीएमओ कार्यालय ने जिला पुलिस को पत्र लिखते हुए मरीज की तलाश करने की गुहार लगाई गई है.

एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि 8 जुलाई को युवक द्वारा कोरोना की जांच कराई गई थी. 10 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद मरीज से संपर्क किया गया तो उसका नंबर बंद आ रहा था. जिसके बाद पुलिस को उसकी तलाश के लिए पत्र लिखा गया है.

इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग को यह भी नहीं पता है कि संक्रमित मरीज रुद्रपुर में आया किस शहर से था. विभाग का एक अधिकारी संक्रमित मरीज के पुणे से आने की बात कह रहा है. वहीं, दूसरा अधिकारी ग्वालियर से संक्रमित मरीज के आने की बात बता रहा है. यह दर्शा रहा है कि इन अधिकारियों की वजह से सैकड़ों लोगों की जान मुसीबत में पड़ी गई है.

ये भी पढ़ें: वीकेंड पर मसूरी में ठहर सकते हैं सिर्फ 15 हजार पर्यटक, पढ़िए नई SOP

इस घटना में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. रुद्रपुर स्वास्थ्य विभाग ने मान लिया है कि डेल्टा प्लस का मरीज गायब है और उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग को तो यह भी नहीं पता कि संक्रमित मरीज ऊधमसिंहनगर में कहां-कहां गया था और कितने लोग उसके संपर्क में आए थे, जिससे दूसरे लोगों में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है. फिलहाल सर्विलांस पर संक्रमित मरीज का नंबर डालकर उसकी तलाश कर रही है.

रुद्रपुर: जिले में डेल्टा प्लस संक्रमित मरीज के गायब होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर पुलिस मरीज की तलाश में जुट गई है. बता दें, बीते 8 जुलाई को जिला अस्पताल में युवक ने कोरोना की जांच कराई थी. आरटीपीसीआर में उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बाहरी राज्य से आने के चलते युवक का सैंपल डेल्टा प्लस की जांच के लिए रख लिया गया था.

17 जुलाई को युवक का सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा था. 10 अगस्त को युवक के डेल्टा प्लस होने की बात सामने आई. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा युवक के दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया तो नंबर लगातार बंद आ रहा है. अब सीएमओ कार्यालय ने जिला पुलिस को पत्र लिखते हुए मरीज की तलाश करने की गुहार लगाई गई है.

एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि 8 जुलाई को युवक द्वारा कोरोना की जांच कराई गई थी. 10 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद मरीज से संपर्क किया गया तो उसका नंबर बंद आ रहा था. जिसके बाद पुलिस को उसकी तलाश के लिए पत्र लिखा गया है.

इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग को यह भी नहीं पता है कि संक्रमित मरीज रुद्रपुर में आया किस शहर से था. विभाग का एक अधिकारी संक्रमित मरीज के पुणे से आने की बात कह रहा है. वहीं, दूसरा अधिकारी ग्वालियर से संक्रमित मरीज के आने की बात बता रहा है. यह दर्शा रहा है कि इन अधिकारियों की वजह से सैकड़ों लोगों की जान मुसीबत में पड़ी गई है.

ये भी पढ़ें: वीकेंड पर मसूरी में ठहर सकते हैं सिर्फ 15 हजार पर्यटक, पढ़िए नई SOP

इस घटना में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. रुद्रपुर स्वास्थ्य विभाग ने मान लिया है कि डेल्टा प्लस का मरीज गायब है और उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग को तो यह भी नहीं पता कि संक्रमित मरीज ऊधमसिंहनगर में कहां-कहां गया था और कितने लोग उसके संपर्क में आए थे, जिससे दूसरे लोगों में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है. फिलहाल सर्विलांस पर संक्रमित मरीज का नंबर डालकर उसकी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.