ETV Bharat / state

कुश्ती का ऐसा दांव कि 'टूट' गई गर्दन, उत्तराखंड के पहलवान ने मौके पर तोड़ा दम - सोशल मीडिया पर वायरल,

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के फरीदनगर में नौमी मेले के दौरान कुश्ती का आयोजन किया गया. दंगल में जिले और बाहर से आए पहलवाल एक दूसरे को पटलखनी देते नजर आए. वहीं कुश्ती के दौरान एक पहलवान की गर्दन टूटने से मौके पर ही मौत गई है

moradabad
मौत का दंगल!
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 8:57 PM IST

मुरादाबाद: थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के गांव फरीदपुर में आयोजित दंगल के दौरान पहलवान की गर्दन टूटने से मौत हो गई. इस घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के चंद मिनट बाद ही पहलवान की मौत हो गई. मृतक पहलवान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद का बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि हमारे पास इस हादसे की कोई जानकारी नहीं है. क्योंकि अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर, कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

यह हादसा मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के गांव फरीदपुर में 2 सितंबर को आयोजित मेले में कराए गए दंगल में हुआ. यहां कुश्ती के मैदान में स्थानीय और उत्तराखंड के पहलवान मुकाबले के लिए आये थे. वायरल वीडियो में कुश्ती के मुकाबले के लिए उत्तराखंड के काशीपुर निवासी महेश और स्थानीय पहलवान साजिद दंगल के मैदान में आमने सामने दिखाई दे रहे हैं.

दंगल में पहलवान की गर्दन टूटने से मौत

पढ़ें- SOG ने 2 घंटे में ही छुड़ा लिए बागेश्वर से अपहृत 2 बच्चे, CM ने की इनाम की घोषणा

वीडियो में मुकाबला शुरू होता है, जिसमें साजिद पहलवान, महेश पहलवान को कुछ ही सेकंड में उठाकर गर्दन के बल जमीन पर पटक देता है. लोग तालियां बजाने लगते हैं, लेकिन उधर चित्त हो चुका महेश बेहोश हो जाता है, साजिद उसकी गर्दन को जोर-जोर से हिलाकर अलग हट जाता है, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोग जैसे भांप जाते हैं. मौके पर मौजूद कुछ लोग महेश को उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन महेश की गर्दन जमीन में लग जाने के कारण टूट चुकी होती है. लोग अपने तरीके से उसकी गर्दन सही करने की कोशिश भी करते हैं. महेश उठ नहीं पाता और कुछ ही देर बाद महेश की मौत हो जाती है. दंगल वालों ने समझौता कराकर मृतक पहलवान का शव परिजनों को सौंप दिया .

पढ़ें- प्रेम-प्रसंग के शक में पिट गया टेलर मास्टर, चलाई 3 राउंड गोली

सूत्रों के अनुसार पहलवान की मौत के बाद मौके पर परिजन भी आ गए, जिसके बाद दंगल आयोजनों की तरफ से समझौता कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. समझौता किस तरह का हुआ, इस बात की जानकारी नहीं हुई है. एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पुलिस को ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं हुई है. अगर, कोई शिकायत आएगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

मुरादाबाद: थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के गांव फरीदपुर में आयोजित दंगल के दौरान पहलवान की गर्दन टूटने से मौत हो गई. इस घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के चंद मिनट बाद ही पहलवान की मौत हो गई. मृतक पहलवान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद का बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि हमारे पास इस हादसे की कोई जानकारी नहीं है. क्योंकि अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर, कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

यह हादसा मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के गांव फरीदपुर में 2 सितंबर को आयोजित मेले में कराए गए दंगल में हुआ. यहां कुश्ती के मैदान में स्थानीय और उत्तराखंड के पहलवान मुकाबले के लिए आये थे. वायरल वीडियो में कुश्ती के मुकाबले के लिए उत्तराखंड के काशीपुर निवासी महेश और स्थानीय पहलवान साजिद दंगल के मैदान में आमने सामने दिखाई दे रहे हैं.

दंगल में पहलवान की गर्दन टूटने से मौत

पढ़ें- SOG ने 2 घंटे में ही छुड़ा लिए बागेश्वर से अपहृत 2 बच्चे, CM ने की इनाम की घोषणा

वीडियो में मुकाबला शुरू होता है, जिसमें साजिद पहलवान, महेश पहलवान को कुछ ही सेकंड में उठाकर गर्दन के बल जमीन पर पटक देता है. लोग तालियां बजाने लगते हैं, लेकिन उधर चित्त हो चुका महेश बेहोश हो जाता है, साजिद उसकी गर्दन को जोर-जोर से हिलाकर अलग हट जाता है, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोग जैसे भांप जाते हैं. मौके पर मौजूद कुछ लोग महेश को उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन महेश की गर्दन जमीन में लग जाने के कारण टूट चुकी होती है. लोग अपने तरीके से उसकी गर्दन सही करने की कोशिश भी करते हैं. महेश उठ नहीं पाता और कुछ ही देर बाद महेश की मौत हो जाती है. दंगल वालों ने समझौता कराकर मृतक पहलवान का शव परिजनों को सौंप दिया .

पढ़ें- प्रेम-प्रसंग के शक में पिट गया टेलर मास्टर, चलाई 3 राउंड गोली

सूत्रों के अनुसार पहलवान की मौत के बाद मौके पर परिजन भी आ गए, जिसके बाद दंगल आयोजनों की तरफ से समझौता कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. समझौता किस तरह का हुआ, इस बात की जानकारी नहीं हुई है. एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पुलिस को ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं हुई है. अगर, कोई शिकायत आएगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.