बाजपुरः उधम सिंह नगर जिले में बदमाशों के हौंसले इन दिनों बुलंद हैं. बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसका जीता जागता सबूत है बदमाशों द्वारा सरेआम पुलिस पर हमला करना. विगत दिनों चुनावी रंजिश को लेकर हुए विवाद में 307 के वांछित चल रहे आरोपी ने गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया.
बता दें कि बीते 17 अक्टूबर को चुनावी रंजिश को लेकर रविंदर उर्फ बिल्लू निवासी ग्राम बेरिया दौलत व जसवीर उर्फ पिच्चू निवासी ग्राम खानपुर पश्चिम गदरपुर ने अपने साथियों के साथ ग्राम किरतोवालिया निवासी बाइक पर सवार प्रिंस, जगरूप, मनजोत को बांसखेड़ी बाजार में धक्का मारकर बाइक से नीचे गिरा दिया था.
जिसके बाद प्रिंस, जगरूप, मनजोत के परिजन रंजीत सिंह और देवेंद्र सिंह आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देने बेरिया चौकी जा रहे थे, तभी रविंदर उर्फ बिल्लू व जसबीर उर्फ पिच्चू ने जान से मारने की नियत से उनके ऊपर फायर झोंक दिया था.
जिससे रंजीत व देवेंद्र सिंह गिरकर घायल हो गए थे. उक्त प्रकरण को लेकर पुलिस ने आरोपी रविंदर व जसवीर समेत 6 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया था, तभी से उक्त आरोपी फरार चल रहे थे. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त आरोपियों ने बीती 21 अक्टूबर को हाईकोर्ट से स्टे के लिए आवेदन किया था, जिसे खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने आरोपियों को निचली अदालत में आत्मसमर्पण करने के आदेश दिए थे.
यह भी पढ़ेंः मामूली कहासुनी पर पति ने खोया आपा, चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या
उक्त प्रकरण के चलते रविंदर देर शाम पुलिस को स्कूटी से जाते हुए बेरिया दौलत बाजार में दिखा. उसे पकड़ने हेतु बेरिया दौलत चौकी प्रभारी संजीत कुमार ने पुलिस टीम के साथ बिल्लू का पीछा किया. वहीं आरोपी अपना बचाव करते हुए स्कूटी घर के बाहर छोड़कर अंदर भाग गया.
आरोपी बिल्लू की धरपकड़ हेतु पुलिस ने उसके घर के चारों ओर घेराबंदी की. तभी आरोपी बिल्लू ने घर से धारदार हथियार निकालकर एसआई संजीत कुमार पर हमला बोल दिया व बिल्लू के भाई देवेंद्र उर्फ लाडी ने पुलिस के साथ गालीगलौज की. जिससे आरोपी बिल्लू मौके से फरार होने में सफल रहा.