ETV Bharat / state

सितारगंज: चुनावी रंजिश के चलते सभासद पर जानलेवा हमला, पुलिस कार्रवाई की मांग - News Sitarganj

वार्ड नंबर-5 के सभासद रवि रस्तोगी पर सड़क निर्माण व चुनावी रंजिश के चलते चंदन कश्यप ने मुख्य चौराहे पर सभासद की कार रोककर हाथापाई की. घटना की सूचना मिलते ही पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे अपने सभी सभासदों एंव सफाई कर्मियों के साथ कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की.

ETV BHARAT
चुनावी रंजिश के चलते सभासद पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:52 PM IST

सितारगंज : क्षेत्र के वार्ड नंबर-5 के सभासद रवि रस्तोगी पर सड़क निर्माण व चुनावी रंजिश के चलते चंदन कश्यप ने मुख्य चौराहे पर घेर लिया. इस दौरान चंदन कश्यप ने सभासद रवि रस्तोगी से जमकर हाथापाई की. घटना के बाद पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे अपने सभी सभासदों एवं सफाई कर्मियों के साथ कोतवाली पहुंचे. वहीं. पुलिस द्वारा एसआईआर दर्ज न होने पर कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने में आत्मदाह करेंगे.

चुनावी रंजिश के चलते सभासद पर जानलेवा हमला

सभासद रवि रस्तोगी के मुताबिक, वार्ड नंबर 5 में रोड का निर्माण कराया जा रहा है. चंदन कश्यप द्वारा घर की सीढ़ियां बनाकर रोड पर कब्जा किया गया है. जिसको लेकर सभासद द्वारा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को लिखित पत्र देकर इन्हें हटवाने का आग्रह किया गया था. जिससे नाराज चल रहे चंदन कश्यप ने मुख्य चौराहे पर कार से आ रहे सभासद की कार रोककर जमकर अभद्रता और हाथापाई की. घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे अपने सभी सभासदों व सफाईकर्मियों के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने बताया कि सभासद के साथ हुई हाथापाई के मामले में सभी सभासद और कर्मचारी लोग एफआईआर लेकर थाने पहुंचे थे. पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में धरना दिया. तकरीब घंटों बाद पुलिस ने केस दर्जकर नगर पालिका अध्यक्ष को पुलिस ने रिसीविंग दिया.

ये भी पढ़ें: नौनिहालों का भविष्य संवारने को लेकर अनोखी पहल, शिक्षा महकमे की हो रही सराहना

नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय विधायक के कहने पर चंदन कश्यप द्वारा सभासद की कार रोककर जमकर अभद्रता और हाथापाई की गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने मार पिटाई के लिए बदमाश छोड़ दिए हैं. पालिका अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए मांग की है कि फेसबुक के माध्यम से भी सभासद पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं. फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर शहर का माहौल बिगाड़ा जा रहा है. पालिका अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने में आत्मदाह करेंगे.

सितारगंज : क्षेत्र के वार्ड नंबर-5 के सभासद रवि रस्तोगी पर सड़क निर्माण व चुनावी रंजिश के चलते चंदन कश्यप ने मुख्य चौराहे पर घेर लिया. इस दौरान चंदन कश्यप ने सभासद रवि रस्तोगी से जमकर हाथापाई की. घटना के बाद पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे अपने सभी सभासदों एवं सफाई कर्मियों के साथ कोतवाली पहुंचे. वहीं. पुलिस द्वारा एसआईआर दर्ज न होने पर कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने में आत्मदाह करेंगे.

चुनावी रंजिश के चलते सभासद पर जानलेवा हमला

सभासद रवि रस्तोगी के मुताबिक, वार्ड नंबर 5 में रोड का निर्माण कराया जा रहा है. चंदन कश्यप द्वारा घर की सीढ़ियां बनाकर रोड पर कब्जा किया गया है. जिसको लेकर सभासद द्वारा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को लिखित पत्र देकर इन्हें हटवाने का आग्रह किया गया था. जिससे नाराज चल रहे चंदन कश्यप ने मुख्य चौराहे पर कार से आ रहे सभासद की कार रोककर जमकर अभद्रता और हाथापाई की. घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे अपने सभी सभासदों व सफाईकर्मियों के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने बताया कि सभासद के साथ हुई हाथापाई के मामले में सभी सभासद और कर्मचारी लोग एफआईआर लेकर थाने पहुंचे थे. पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में धरना दिया. तकरीब घंटों बाद पुलिस ने केस दर्जकर नगर पालिका अध्यक्ष को पुलिस ने रिसीविंग दिया.

ये भी पढ़ें: नौनिहालों का भविष्य संवारने को लेकर अनोखी पहल, शिक्षा महकमे की हो रही सराहना

नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय विधायक के कहने पर चंदन कश्यप द्वारा सभासद की कार रोककर जमकर अभद्रता और हाथापाई की गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने मार पिटाई के लिए बदमाश छोड़ दिए हैं. पालिका अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए मांग की है कि फेसबुक के माध्यम से भी सभासद पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं. फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर शहर का माहौल बिगाड़ा जा रहा है. पालिका अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने में आत्मदाह करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.