जसपुरः उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में मंगलवार को सड़क किनारे युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जिला उधमसिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तालबपुर में सड़क किनारे एक शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने लाश की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, ट्रेन से टकराकर युवक की मौत
मृतक युवक जसपुर का बताया जा रहा है. कोतवाल जसपुर जगदीश देउपा ने बताया कि छानबीन की जा रही है. मृतक की जेब से शराब का पव्वा बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया युवक की मौत किसी बीमारी की वजह से लग रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.