ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - प्रीत बिहार तालाब में युवक का शव मिला

रुद्रपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव तालाब में मिला है. युवक पिछले 24 घंटे से गायब था. परिजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 10:23 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर रुद्रपुर के प्रीत बिहार स्थित एक तालाब में युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उसी के कुछ दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत बिहार कॉलोनी में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. हालांकि, पुलिस नहाने के दौरान युवक की डूबकर मौत होने की आशंका जता रही है. जबकि परिजन युवक की हत्या होने की आशंका जता रहे हैं. युवक की पहचान रम्पुरा निवासी विवेक के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने उसी के कुछ दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः चटोरे चोर! चोरी से पहले बनाया लजीज खाना, उड़ाई दावत, फिर तोड़ डाले तीन घरों के ताले

परिजनों ने बताया कि विवेक शुक्रवार दोपहर से घर से गायब था. काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. शुक्रवार को उसके कुछ दोस्त उसे अपने साथ ले गए थे. उसके बाद वह घर नहीं लौटा था. जबकि शनिवार को सूचना मिली कि उसकी लाश तालाब में मिली है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इतंजार कर रही है. एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर रुद्रपुर के प्रीत बिहार स्थित एक तालाब में युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उसी के कुछ दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत बिहार कॉलोनी में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. हालांकि, पुलिस नहाने के दौरान युवक की डूबकर मौत होने की आशंका जता रही है. जबकि परिजन युवक की हत्या होने की आशंका जता रहे हैं. युवक की पहचान रम्पुरा निवासी विवेक के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने उसी के कुछ दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः चटोरे चोर! चोरी से पहले बनाया लजीज खाना, उड़ाई दावत, फिर तोड़ डाले तीन घरों के ताले

परिजनों ने बताया कि विवेक शुक्रवार दोपहर से घर से गायब था. काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. शुक्रवार को उसके कुछ दोस्त उसे अपने साथ ले गए थे. उसके बाद वह घर नहीं लौटा था. जबकि शनिवार को सूचना मिली कि उसकी लाश तालाब में मिली है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इतंजार कर रही है. एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.