किच्छा: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटहरा गऊघाट के बाहर बगीचे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव पेड़ पर लटका मिला. शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उधमसिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटहरा गऊघाट के बाहर एक बगीचे में भूरा (66 वर्षीय) नाम के एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. स्थानीय लोगों शव को पेड़ से लटका देख आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें: देवभूमि के मंदिरों से जेटली को था गहरा लगाव, सपरिवार पहुंचे थे जागेश्वर धाम
वहीं, कोतवाल उमेश मलिक के कहा कि शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.