रुद्रपुर: नगला बाइपास के पास खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी और पंत नगर एसओ मयफोर्स मौके पर पहुंचे. इस दौरान परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते थे. हालांकि जब पुलिस ने समझाया तो वो मान गए और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गए. मृतक के सिर पर धारदार हथियार के घाव के निशान मिले हैं. मृतक की शिनाख्त गोपाल गिरी उर्फ गोपाल पुरी के रूप में हुई है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है.
पुलिस ने ये मामल संदिग्ध लग रहा है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे गोपाल पुरी घर से निकला था. करीब एक घंटे बाद उसका शव जंगल में खून से लथपथ पड़ा मिला. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे ओर शव को घर ले आये. इस दौरान किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें- राहत! 15 अप्रैल के बाद आज दो हजार से कम आए कोरोना केस, 7028 मरीज स्वस्थ, 52 संक्रमितों की मौत
सीओ अमित कुमार ने बताया कि मामला सन्दिग्ध लग रहा है. गोपाल का आपराधिक इतिहास भी रहा है. फिलहाल, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.