काशीपुर: बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुंडेश्वरी में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पंजीकृत 112 श्रमिकों के बीच कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने साइकिल का वितरण किया.
कुंडेश्वरी के किसान इंटर कॉलेज में बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम का कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने शुभारंभ किया. इस दौरान ग्राम कुंडेश्वरी, शिवलालपुर डल्लू, ढकिया कला, प्रतापपुर, ब्रहम नगर, हरिनगर, गुलजारपुर, जुड़का, महादेव नगर और धीमरखेड़ा क्षेत्र के पंजीकृत 112 श्रमिकों में साइकिल का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें: स्वामित्व योजना: 50 गांव के 6800 लोगों को मिला स्वामित्व कार्ड, होम स्टे पर पीएम का सुझाव
इलाके में 200 श्रमिक पंजीकृत हैं. लेकिन 88 श्रमिकों का कार्ड रिन्युअल नहीं होने के कारण उन्हें साइकिल नहीं दी गई.