खटीमा: उधम सिंह नगर में इन दिनों बैंक खातों से सेंधमारी करने वाले गिरोह का आंतक छाया हुआ है. ऐसे में इन घटनाओं को देखते हुए गुरुवार को दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.
पढ़ें:बाजपुरः गंदा जमा पानी पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे, पीएचसी अधीक्षक के उड़े होश
बता दें कि खटीमा के बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक और स्टेट बैंक शाखाओं में ग्राहकों के बैंक खातों से सेंधमारी कर रकम उड़ाई जा रही है. वहीं, बैंक अधिकारी भी खातों से अचानक निकाली जा रही इस धनराशि के बारे में उपभोक्ताओं को सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.
बीते दिनों में विभिन्न बैंकों के कई ग्राहकों के खातों से पैसे निकाले जाने की घटनाएं सामने आई है. ग्रामीणों के बैंक खातों से 10 से 30 हजार रुपये की रकम गायब हो गई है. ऐसे में ग्रामीणों ने एसडीएम निर्मला बिष्ट से मिलकर जालसाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि उसके बैंक खाते से जालसाजों ने पूरी रकम उड़ा ली है. जिसके चलते उसके सामने अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें:सिर पर था कर्ज का बोझ, बेरोजगार युवक ने उठाया खौफनाक कदम
वहीं, इस मामले में एसडीएम निर्मला बिष्ट का कहना है कि कुछ ग्रामीणों से बैंक खातों से रकम जालसाजी से निकालने की शिकायत सामने आई है. मामले की जांच करवाई जा रही है. जल्द ही संबंधित बैंकों से भी मामले की जानकारी ली जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.