ETV Bharat / state

बच्चों के लिए पुलिस लाइन में खुलेंगे क्रेच और कम्प्यूटर सेंटर

उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने आज रुद्रपुर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

बच्चों के लिए पुलिस लाइन में खुलेंगे क्रैच और कम्प्यूटर सेंटर
बच्चों के लिए पुलिस लाइन में खुलेंगे क्रैच और कम्प्यूटर सेंटर
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:45 PM IST

रुद्रपुरः उत्तराखंड 156 थानों में पुलिस वेलफेयर फंड से जल्द ही लगभग तीन हजार से अधिक महिला पुलिस कर्मियों के लिए सैनिटरी पैड मशीन लगाई जा रही है. साथ ही उनके स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा.

उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने बुधवार को रुद्रपुर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि राज्य में कई पति-पत्नी पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में उनके बच्चों की देखभाल नहीं हो पाती है. इसके लिए राज्य के प्रत्येक पुलिस लाइन में छोटे बच्चाें की देखभाल के लिए क्रेच सेंटर खोले जा रहे हैं. साथ ही बड़े बच्चों के लिए कम्प्यूटर सेंटर भी खोला जा रहा है.

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन पुलिस परिवार की महिलाओं और महिला पुलिस कर्मियों के लिए गठित किया गया है. एसोसिएशन महिलाओें की समस्याओं को उठाने के साथ ही उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी काम कर रही है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत एसोसिएशन ने हर थाने में सैनिटरी पैड मशीन लगाने की मुहिम शुरू की है. जहां पर महिलाएं पांच रुपये में पैड ले सकती हैं. इसके अलावा विधवा और पुलिस पेंशनर्स के लिए भी काम किया जा रहा है. साथ ही अलकनंदा अशोक ने बताया कि पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए पुलिस लाइन में बेकरी, ब्यूटीशियन और कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

रुद्रपुरः उत्तराखंड 156 थानों में पुलिस वेलफेयर फंड से जल्द ही लगभग तीन हजार से अधिक महिला पुलिस कर्मियों के लिए सैनिटरी पैड मशीन लगाई जा रही है. साथ ही उनके स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा.

उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने बुधवार को रुद्रपुर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि राज्य में कई पति-पत्नी पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में उनके बच्चों की देखभाल नहीं हो पाती है. इसके लिए राज्य के प्रत्येक पुलिस लाइन में छोटे बच्चाें की देखभाल के लिए क्रेच सेंटर खोले जा रहे हैं. साथ ही बड़े बच्चों के लिए कम्प्यूटर सेंटर भी खोला जा रहा है.

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन पुलिस परिवार की महिलाओं और महिला पुलिस कर्मियों के लिए गठित किया गया है. एसोसिएशन महिलाओें की समस्याओं को उठाने के साथ ही उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी काम कर रही है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत एसोसिएशन ने हर थाने में सैनिटरी पैड मशीन लगाने की मुहिम शुरू की है. जहां पर महिलाएं पांच रुपये में पैड ले सकती हैं. इसके अलावा विधवा और पुलिस पेंशनर्स के लिए भी काम किया जा रहा है. साथ ही अलकनंदा अशोक ने बताया कि पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए पुलिस लाइन में बेकरी, ब्यूटीशियन और कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.