काशीपुर: कुंडेश्वरी रोड पर मानव सेवा समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव और सत्य धाम सामाजिक सेवा एवं जन कल्याण समिति के ट्रस्टी महेंद्र सिंह यादव पर स्थानीय लोगों ने करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगाया है. कुछ का कहना है कि देर रात महेंद्र सिंह ने अपने ही साथियों से अपने घर पर चोरी कराई, लेकिन मंसूबे कामयाब नहीं हो सके. लोगों ने आरोपियों को चोरी का सामान ले जाते रंगे हाथों पकड़ लिया. जानिए, पूरा मामला
स्थानीय लोगों ने सत्य धाम सामाजिक सेवा एवं जन कल्याण समिति के संचालक महेंद्र सिंह यादव पर करोड़ों रुपए के गबन के मामले को दबाने के लिए नया पैंतरा आजमाने का आरोप लगाया है. प्रत्यक्षदर्शी विजय सिंह जो इलाके में ठेला लगाने का काम भी करता है, उसने बताया कि देर रात वह अपना ठेला समेटकर घर लौट रहा था, तो महेंद्र सिंह के घर से तीन युवक कुछ सामान लिए निकल रहे थे, चोरी की आशंका से उसने इलाके के अन्य लोगों को बुला लिया और पुलिस को मामले की इत्तला दी.
विजय का कहना है कि समिति के ही कर्मचारी उमेश कुमार अग्रवाल अपने कुछ साथियों के साथ महेंद्र सिंह के घर से कुछ सामान ले जा रहे थे. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व महेंद्र सिंह यादव ने आईटीआई थाना में तहरीर देकर कुछ अज्ञात लोगों पर उन्हें धमकाने की बात कही थी. साथ ही इससे पहले मानव सेवा जन कल्याण समिति के संचालक और महेंद्र सिंह यादव के बड़े भाई ओमवीर सिंह यादव अपना कार्यालय बंद करवा चुका है. वहीं, महेंद्र सिंह भी समाचार पत्रों के माध्यम से ओमवीर सिंह यादव से अपने संबंध विच्छेद का विज्ञापन जारी करवा चुका है, ताकि करोड़ों रुपए का गबन कर सके.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों नटवरलाल भाईयों के करोड़ों रुपए के गबन के चलते संस्थाओं से जुड़े सैकड़ों लोग कभी दोनों के ऑफिसों के चक्कर लगा रहे हैं तो कभी पुलिस थाने से लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग कर रहे हैं. फिलहाल मामले में पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है.