काशीपुर: लॉकडाउन को लेकर आम आदमी से लेकर सरकारें चिंतित हैं. ऐसे में पहले से ही लॉकडाउन की मार झेल रहे किसानों पर आज मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने दोहरी मार मारी. बारिश ने उनकी गेहूं और सरसों समेत कई फसलें चौपट कर दी. जिससे उनके परिवर पर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है.
बीती देर रात से हो रही बारिश व ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. वर्तमान समय में रबी की मुख्य फसल, गेहूं की कटाई व मड़ाई अपने पीक पर है. किसान दिन-रात मेहनत कर फसलों को सहेजने में जुटे हैं. ऐसे में मौसम की बदली करवट व बे-मौसम बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया.
पढ़े: लॉकडाउन और बारिश के बीच दुल्हनियां लेने पहुंचा दूल्हा, लॉकडाउन का किया पालन
काशीपुर में बीती देर रात्रि से तेज गरज और ओलों के साथ हुई भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. गेहूं को काटकर छोड़ी गई फसल भीगकर सड़ने की कगार पर पहुंच गई है तो खड़ी फसल भी बारिश व ओले के कारण नष्ट होने के कगार पर है. इसके अलावा लीची और आम की पैदावार पर भी इस बारिश का बुरा असर पड़ा है.