ETV Bharat / state

बिजनौर में पुलिस से राइफल लूटने वाला बदमाश काशीपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार, तलाश जारी - Accused arrested for assaulting constable in Bijnor

बिजनौर में कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट कर राइफल लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

one-arrested-for-robbing-a-rifle-by-assaulting-a-constable-in-bijnor
बिजनौर कॉन्स्टेबल मारपीट मामला
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 11:05 PM IST

काशीपुर: पड़ोसी राज्य-उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में बीती रात गश्त के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आज काशीपुर में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने वाले काशीपुर के दो आरोपियों में से एक को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी अभी फरार है.

दरअसल, मूल रूप से उत्तर-प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला ललित पुत्र सुभाष कुमार वर्ष 2019 में बतौर कॉन्स्टेबल भर्ती हुआ था. वर्तमान में वह जिला बिजनौर के थाना अफजलगढ़ में तैनात था. बीती रात करीब एक बजे थाना क्षेत्र से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित भूतपुरी चौराहे के पास रुद्रपुर से लाया जा रहा मैली से भरा ट्रक सड़क पर फंसा था. जिसको हटवाने के लिए ट्रक चालक द्वारा जेसीबी मंगवाई थी. इसी बीच वहां से गुजर रहे बाइक सवार काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां निवासी रहमान पुत्र जीशान और उसका साथी विजयनगर नई बस्ती काशीपुर निवासी हैदर पुत्र सरताज मैली को लेकर ट्रक चालक से भिड़कर उसके साथ गाली गलौज करने लगे.

इसी बीच वहां पर गश्त के दौरान निकल रहे कॉन्स्टेबल ललित पुत्र सुभाष कुमार और उनके होमगार्ड भीम सिंह से उक्त दोनों युवक भिड़ गए. इस दौरान दोनों युवकाें ने तमंचे के बल पर कॉन्स्टेबल ललित से बुरी तरह मारपीट करके उसकी राइफल छीनकर मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने सिपाही की इंसास राइफल छीन ली. सिपाही को तमंचे व राइफल की बट से पीट कर लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद बिजनौर जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन पुलिस ने देर रात तक बदमाशों की तलाश करती रही. पुलिस ने घायल कॉन्स्टेबल को प्राथमिक उपचार कराने के बाद बुधवार सुबह काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. इस दौरान बिजनौर पुलिस को बदमाशों के काशीपुर क्षेत्र में होने की जानकारी मिली. जिस पर बिजनौर पुलिस ने ऊधम सिंह नगर पुलिस से संपर्क साधा और एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा एसओजी काशीपुर को इस मामले में लगाया गया. मामले में थाना अफजलगढ़ की पुलिस ने धारा 307/394/333/353 के मामला दर्ज किया है.

काशीपुर पुलिस और एसओजी द्वारा बुधवार देर शाम संयुक्त कार्यवाही के बाद रहमान पुत्र जीशान निवासी मोहल्ला अल्ली खां को मुखबिर की सूचना के आधार पर मोहल्ला अल्ली खां स्थित लल्ला धोबी वाली गली के उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर छीनी गई इंसास राइफल तथा घटना में प्रयोग बाइक अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर से बरामद की गई, जबकि, दूसरा आराेपी हैदर पुत्र सरताज निवासी विजयनगर नई बस्ती काशीपुर ने इंसास रायफल की मैग्जीन मय 20 कारतूस लेकर फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.

काशीपुर: पड़ोसी राज्य-उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में बीती रात गश्त के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आज काशीपुर में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने वाले काशीपुर के दो आरोपियों में से एक को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी अभी फरार है.

दरअसल, मूल रूप से उत्तर-प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला ललित पुत्र सुभाष कुमार वर्ष 2019 में बतौर कॉन्स्टेबल भर्ती हुआ था. वर्तमान में वह जिला बिजनौर के थाना अफजलगढ़ में तैनात था. बीती रात करीब एक बजे थाना क्षेत्र से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित भूतपुरी चौराहे के पास रुद्रपुर से लाया जा रहा मैली से भरा ट्रक सड़क पर फंसा था. जिसको हटवाने के लिए ट्रक चालक द्वारा जेसीबी मंगवाई थी. इसी बीच वहां से गुजर रहे बाइक सवार काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां निवासी रहमान पुत्र जीशान और उसका साथी विजयनगर नई बस्ती काशीपुर निवासी हैदर पुत्र सरताज मैली को लेकर ट्रक चालक से भिड़कर उसके साथ गाली गलौज करने लगे.

इसी बीच वहां पर गश्त के दौरान निकल रहे कॉन्स्टेबल ललित पुत्र सुभाष कुमार और उनके होमगार्ड भीम सिंह से उक्त दोनों युवक भिड़ गए. इस दौरान दोनों युवकाें ने तमंचे के बल पर कॉन्स्टेबल ललित से बुरी तरह मारपीट करके उसकी राइफल छीनकर मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने सिपाही की इंसास राइफल छीन ली. सिपाही को तमंचे व राइफल की बट से पीट कर लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद बिजनौर जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन पुलिस ने देर रात तक बदमाशों की तलाश करती रही. पुलिस ने घायल कॉन्स्टेबल को प्राथमिक उपचार कराने के बाद बुधवार सुबह काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. इस दौरान बिजनौर पुलिस को बदमाशों के काशीपुर क्षेत्र में होने की जानकारी मिली. जिस पर बिजनौर पुलिस ने ऊधम सिंह नगर पुलिस से संपर्क साधा और एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा एसओजी काशीपुर को इस मामले में लगाया गया. मामले में थाना अफजलगढ़ की पुलिस ने धारा 307/394/333/353 के मामला दर्ज किया है.

काशीपुर पुलिस और एसओजी द्वारा बुधवार देर शाम संयुक्त कार्यवाही के बाद रहमान पुत्र जीशान निवासी मोहल्ला अल्ली खां को मुखबिर की सूचना के आधार पर मोहल्ला अल्ली खां स्थित लल्ला धोबी वाली गली के उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर छीनी गई इंसास राइफल तथा घटना में प्रयोग बाइक अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर से बरामद की गई, जबकि, दूसरा आराेपी हैदर पुत्र सरताज निवासी विजयनगर नई बस्ती काशीपुर ने इंसास रायफल की मैग्जीन मय 20 कारतूस लेकर फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.