रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद चाचा-भतीजे के बीच विवाद हो गया. इस दौरान चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी चाचा फरार चल रहा है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि आरोपी की तलाश की जा रही है.
रुद्रपुर में मामूली बात को लेकर एक चाचा ने अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी फरार चल रहा है. थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर में मोटर की तार को जोड़ने के लिए चाचा और भतीजे के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा ने भतीजे राजविंदर उर्फ राजू पर तमंचे से फायर झोंक दिया.
ये भी पढ़ेंः पति से अलग रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने कहा...
फायर की आवाज सुनकर जब परिजन खेत में पहुंचे तो राजू खून लथपथ घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजन राजू को अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि आरोपी चाचा घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा है. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. साथ ही आरोपी चाचा की तलाश में जुटी हुई है. मृतक का 6 माह पूर्व ही विवाह हुआ था.