सितारगंजः उधमसिंह नगर की सितारगंज पुलिस ने 57 लाख की विदेशी ई-सिगरेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर नेपाल से सिगरेट लाकर कार में सवार होकर दिल्ली सप्लाई के लिए जा रहे थे. दोनों आरोपी उधमसिंह नगर के खटीमा के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
सीटी मनोज कत्याल ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात सितारगंज पुलिस द्वारा चिकाघाट के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस बीच पुलिस ने यूपी नंबर की कार UP 26 AD 6886 स्विफ्ट डिजायर को चेकिंग के लिए रोका तो कार सवार दोनों युवक सकपका गए. इस पर पुलिस को शक हुआ तो कार की तलाशी ली गई. तलाशी में पुलिस ने कार से 11 पेटी अलग-अलग फ्लेवर की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बरामद की. इसके बाद पुलिस ने कार में बैठे दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नाजिम खां निवासी वार्ड नंबर-2 इस्लाम नगर नूरी मस्जिद के पास थाना खटीमा और अफरोज निवासी वार्ड नंबर-2 इस्लाम नगर थाना खटीमा जिला उधमसिंह नगर बताया. आरोपियों ने बताया कि वह ई-सिगरेट की खेप नेपाल से रिंकू रोकाया नाम के व्यक्ति से लाकर दिल्ली सप्लाई करने जा रहे थे. बरामद ई-सिगरेट की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 57 लाख रुपए आंकी जा रही है. एसपी कत्याल ने बताया कि तस्करों को पकड़ने वाली टीम को एसएसपी की तरफ से 2500 का ईनाम देने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: युवती को बेहोश कर लूटी अस्मत, अश्लील वीडियो का डर दिखाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस किया गिरफ्तार
स्मैक तस्करी के आरोप में दो महिला गिरफ्तार: रुद्रपुर की ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं से 44.76 ग्राम स्मैक और 83 हजार 600 रुपए की नगदी बरामद की गई है. आरोपी महिलाएं बरेली से स्मैक की खेप लाकर रुद्रपुर में सप्लाई करती थी. आरोपी महिलाओं ने अपना नाम मीना और सपना निवासी आजादनगर थाना ट्रांजिट कैंप मूल निवासी कुंवरपुर, थाना शेरगढ़ जिला बरेली यूपी बताया. पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: लग्जरी कार से हो रही थी विदेशी सिगरेट की तस्करी, पुलिस ने दिल्ली के तस्कर को दबोचा