रुद्रपुरः एसओजी का फर्जी अधिकारी बनकर एक शख्स से दो लाख से ज्यादा रुपए मांगने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा कि आरोपी खुद को एसओजी का कर्मचारी बता रहा था. जो पीड़ित के भांजे का नाम एनडीपीएस के मुकदमे से हटाने का झांसा दे रहा था.
दरअसल, यूपी के रामपुर के गोधी बिलासपुर निवासी उत्तम खान ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर सौंपी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि गोसिन निवासी ज्वालापुर रामपुर को कुछ समय पहले एनडीपीएस के मामले में रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में उसके भांजे अलमार का नाम भी सामने आया था. इसी बीच आसिफ हुसैन (गुफरान) नाम के एक शख्स उसके पास आया और खुद को एसओजी से विवेचक बताया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में डॉक्टर पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आरोप है कि एसओजी बताने वाले शख्स आसिफ हुसैन ने कहा कि वो उससे आकर मिले, ऐसा न करने पर भांजे अलमास के साथ पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दी. जिसके बाद फर्जी एसओजी अधिकारी आसिफ हुसैन (गुफरान) ने अपने एक साथी अलीम निवासी किच्छा को आलमार के घर भेजा. जहां से वो आसिफ हुसैन (गुफरान) से मिलने के लिए रुद्रपुर पहुंचे. जहां पर फर्जी एसओजी कर्मचारी आसिफ हुसैन (गुफरान) ने मुकदमे से अलमास का नाम हटवाने के लिए 3 लाख रुपए की डिमांड रखी.
जिसके बाद पीड़ित ने उन्हें 2 लाख 20 हजार रुपए दे दिए. इसी बीच कोतवाली पुलिस ने अलमास के घर पर दबिश दी तो उसे ठगी का एहसास हुआ. जब उसने आरोपियों से पैसे वापस देने को कहा तो दोनों आरोपी उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे. जिसके बाद पीड़ित ने दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
फर्जी एसओजी बनकर वसूली करने का मामला सामने आया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. -मनोज कत्याल, एसपी सिटी