ETV Bharat / state

दंपति के हत्यारोपी तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस, 'खाकी' के हाथ अब तक खाली - ट्रांजिट कैंप थाना

Rudrapur elderly couple murder case रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में दंपति की हत्या करने और बुजुर्ग महिला को घायल करने वाले आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई शहरों की खाक छान रही है. लेकिन पुलिस टीम को सफलता नहीं मिल पा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 6:49 AM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में दंपति की हत्या और बुजुर्ग महिला को घायल करने वाले आरोपी पर पुलिस ने पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया है. घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस अंधेरे में हाथ पैर मार रही है. आरोपी तक अभी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.

गौर हो कि बीते दिन देर रात ट्रांजिट कैंप थाने के आजाद नगर में घर में घुस कर दंपति की गला रेत कर हत्या कर दी थी, जबकि एक बुजुर्ग महिला को घायल कर दिया गया था. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जिसके लिए पुलिस ने आरोपी पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया है. साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम भी देने की घोषणा की है.
पढ़ें-बहन की मौत पर साले ने जीजा पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस जांच में हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस सहित कई टीमें अलग-अलग स्थानों में दबिश दे रही हैं. हालांकि घटना के चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस से कोसों दूर है. वहीं पुलिस के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी जगदीश उर्फ राजकमल, निवासी ग्राम अनावा, तहसील पवार्या चौकी बड़ागांव थाना पवार्या जिला शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) पर पच्चीस हजार हजार का इनाम रखा गया है. इतना ही नहीं आरोपी की सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में दंपति की हत्या और बुजुर्ग महिला को घायल करने वाले आरोपी पर पुलिस ने पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया है. घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस अंधेरे में हाथ पैर मार रही है. आरोपी तक अभी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.

गौर हो कि बीते दिन देर रात ट्रांजिट कैंप थाने के आजाद नगर में घर में घुस कर दंपति की गला रेत कर हत्या कर दी थी, जबकि एक बुजुर्ग महिला को घायल कर दिया गया था. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जिसके लिए पुलिस ने आरोपी पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया है. साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम भी देने की घोषणा की है.
पढ़ें-बहन की मौत पर साले ने जीजा पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस जांच में हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस सहित कई टीमें अलग-अलग स्थानों में दबिश दे रही हैं. हालांकि घटना के चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस से कोसों दूर है. वहीं पुलिस के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी जगदीश उर्फ राजकमल, निवासी ग्राम अनावा, तहसील पवार्या चौकी बड़ागांव थाना पवार्या जिला शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) पर पच्चीस हजार हजार का इनाम रखा गया है. इतना ही नहीं आरोपी की सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.