काशीपुर: युवक की गला दबा कर हत्या करने और हत्या को आत्महत्या दर्शाने के मामले में लिव इन रिलेशन में रह रही महिला और उसके माता पिता को गिरफ्तार किया गया है. मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को सुभाष नगर बाजपुर के घर से गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
लिव इन पार्टनर ने की प्रेमी की हत्या: लिव इन रिलेशन में रह रही महिला ने अपने माता पिता के साथ मिल कर युवक की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला और उसके माता पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल 21 नवंबर को मधू सिंह निवासी शांति कॉलोनी बाजपुर ने बाजपुर कोतवाली को तहरीर दी थी. तहरीर में बताया कि उनका छोटा भाई करन मंडल निवासी सुभाषनगर वार्ड बरहैनी 08 बाजपुर एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था.
हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश का भंडाफोड़: 6 नवंबर को उसके भाई की हत्या कर उसके शव को पंखे की कुंडी से लटकाते हुए आत्महत्या करना दिखाया गया था. जबकि उसके भाई ने आत्महत्या नहीं की है. मामले में जब पुलिस को युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तो युवक की मौत गला घोंट कर होना पाया गया. जिसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी महिला और उसके परिजनों को उसके घर से हिरासत में लेते हुए पूछताछ की.
चार साल से लिव इन में रहते थे: महिला ने बताया कि वह एक दूसरे को चार साल से जानते थे. दो साल से वह सुभाष नगर में किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. उनके साथ उसके माता पिता भी रहते थे. आरोपी महिला ने बताया कि करन पहले अच्छा कमाता था. लेकिन लॉकडाउन के बाद उसका काम छूट गया और वह शराब का आदी हो गया. इस कारण आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा.
ये था करन की हत्या का कारण: घटना के दिन भी करन द्वारा अत्यधिक शराब पी हुई थी. इस कारण वह मुझ से मारपीट करने लगा. शोर सुन कर परिजन भी कमरे में पहुंच गए. परिजनों द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया तो वह और भी उग्र हो गया. करन उसके माता पिता के साथ गाली गलौज करने लगा. जिसके बाद परिजनों के साथ वह बाहर आ गई. करन फिर से गाली गलौज करने लगा तो वह कमरे में उसे समझाने के लिए गई. इस दौरान करन उसका गला दबाने लगा. शोर सुन कर परिजन कमरे में पहुंचे. जिसके बाद उसकी मां और उसने करन के हाथ दबाए और पिता ने उसका गला दबा कर हत्या कर दी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल दी पोल: करन की हत्या करने के बाद तीनों ने उसे मफलर का फंदा बना कर पंखे से लटका दिया. शोर करने पर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतार कर अस्पताल ले गए. डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीएम रिपोर्ट से उसका भेद खुल गया. पुलिस ने घटना में शामिल उसके पिता और मां को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में पूर्व पार्षद संघ अध्यक्ष की हत्या, मर्डर के बाद आरोपी ने किया सरेंडर