रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ATHU) की संयुक्त टीम ने घर में छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया. संयुक्त टीम ने मौके से दो दलाल और संचालिका को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन महिलाओं का रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें जबरदस्ती देह व्यापार के धंधे ने धकेला गया था. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पूरे मामले का खुलासा किया.
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि लंबे समय से पुलिस और ATHU की सूचना मिल रही थी कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में गंगापुर रोड पर स्थित एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. पुलिस और ATHU की अलग-अलग टीम काफी दिनों से जानकारी पुख्ता करने में लगी हुई थी. जैसे ही ATHU को सटीक जानकारी मिली, उन्होंने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
पढ़ें- युवक की मौत मामले में परिजनों और क्षेत्र वासियों ने गंगनहर कोतवाली के बाहर दिया धरना, लगाए ये आरोप
एसपी सिटी मनोज कत्याल के मुताबिक शुक्रवार देर रात को पुलिस और ATHU की संयुक्त टीम ने उक्त घर में छापेमारी की तो वहां से महिला संचालिका समेत दो व्यक्ति और तीन महिलाए अनैतिक कार्य करते हुए पाए गए. तलाशी के दौरान घर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई.
पूछताछ में संचालिका ने बताया कि उसके एक फोर व्हीलर गाड़ी खरीदी थी, जिसकी वो किस्त जमा नहीं कर पा रही थी, गाड़ी की किस्त भरने के लिए वो घर में गरीब और बेसहारा महिलाओं को रखकर उनसे वैश्यावृत्ति करा रही थी. इस काम से आए कुछ पैसे वो उन महिलाओं को दे देती थी और बाकी के खुद रख लेती थी. ग्राहकों को लाने के लिए संजय और गोवर्धन को रखा गया था. दोनों को कस्टमर के हिसाब से पैसे दिए जाते थे.