ETV Bharat / state

पॉलिसी रिन्यूअल को बनाया हथियार, की लाखों की धोखाधड़ी, शातिर दिल्ली से गिरफ्तार - fraud case in Rudrapur

accused arrested by Cyber police इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यूअल कर लाखों का फायदा देने के नाम पर सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री मैनेजर से 36 लाख रुपये की ठगी करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार हुआ है. आरोपी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. साइबर पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अन्य राज्यों के लोगो के साथ भी ठगी की गई होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 5:20 PM IST

रुद्रपुर: बंद पड़ी पॉलिसी को रिन्यू कराने में मदद करने के नाम पर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले ठग को साइबर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 मोबाइल, कई सिम कार्ड, चेक बुक और FDIE कंपनी की सील मुहर बरामद हुई है. आरोपी उत्तरप्रदेश के इलाहबाद का रहने वाला है. मौजूदा समय में वह किराए के फ्लैट में गौतम बुधनगर में रहा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

आरोपी ने इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यूअल कर लाखों का फायदा देने के नाम पर सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री मैनेजर से 36 लाख रुपये की ठगी की थी. साइबर पुलिस के मुताबिक 6 माह पूर्व साइबर पुलिस को सिडकुल के एक मैनेजर ने तहरीर देते हुए बताया की उसके साथ अज्ञात व्यक्ति ने बंद बीमा पॉलिसी की धनराशि वापस कराने में मदद करने का झांसा दिया. उसकी प्रीमियम के तौर पर जमा धनराशि लगभग (6 लाख रुपये) को वापस करने के लिए 37 हजार रुपये की धनराशि अपने खाते में जमा कराई गई थी.

ये भी पढ़ें: मसूरी में बढ़ रही चोरी की वारदातें, खड़ी गाड़ियों में हो रही चोरी, CCTV कैमरे लगाने की मांग

इसके बाद उस धनराशि को जीएसटी क्लीयरेंस कराने के नाम पर और धनराशि जमा कराई गई. पीड़ित के खाते को पहले सिल्वर और फिर प्लेटिनम कैटेगिरी, एनआरआई कैटेगिरी में रखते हुए अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर अलग-अलग किश्तों में लगभग 36 लाख रुपये से अधिक की धनराशि अपने खातों मे जमा करा ली गई. सबूत के तौर पर साइबर ठगों ने पीड़ित को 94 लाख और 67 लाख रुपये की धनराशि के दो चैक भी भेजे.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर 65 हजार की ठगी, ठगों ने अपनाया नया तरीका

रुद्रपुर: बंद पड़ी पॉलिसी को रिन्यू कराने में मदद करने के नाम पर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले ठग को साइबर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 मोबाइल, कई सिम कार्ड, चेक बुक और FDIE कंपनी की सील मुहर बरामद हुई है. आरोपी उत्तरप्रदेश के इलाहबाद का रहने वाला है. मौजूदा समय में वह किराए के फ्लैट में गौतम बुधनगर में रहा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

आरोपी ने इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यूअल कर लाखों का फायदा देने के नाम पर सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री मैनेजर से 36 लाख रुपये की ठगी की थी. साइबर पुलिस के मुताबिक 6 माह पूर्व साइबर पुलिस को सिडकुल के एक मैनेजर ने तहरीर देते हुए बताया की उसके साथ अज्ञात व्यक्ति ने बंद बीमा पॉलिसी की धनराशि वापस कराने में मदद करने का झांसा दिया. उसकी प्रीमियम के तौर पर जमा धनराशि लगभग (6 लाख रुपये) को वापस करने के लिए 37 हजार रुपये की धनराशि अपने खाते में जमा कराई गई थी.

ये भी पढ़ें: मसूरी में बढ़ रही चोरी की वारदातें, खड़ी गाड़ियों में हो रही चोरी, CCTV कैमरे लगाने की मांग

इसके बाद उस धनराशि को जीएसटी क्लीयरेंस कराने के नाम पर और धनराशि जमा कराई गई. पीड़ित के खाते को पहले सिल्वर और फिर प्लेटिनम कैटेगिरी, एनआरआई कैटेगिरी में रखते हुए अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर अलग-अलग किश्तों में लगभग 36 लाख रुपये से अधिक की धनराशि अपने खातों मे जमा करा ली गई. सबूत के तौर पर साइबर ठगों ने पीड़ित को 94 लाख और 67 लाख रुपये की धनराशि के दो चैक भी भेजे.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर 65 हजार की ठगी, ठगों ने अपनाया नया तरीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.