सितारगंज: स्थानीय सभासदों ने नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता पर विकास कार्यों को धीमी गति से कराए जाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आंदोलनरत सभासद मंगलवार को सांकेतिक धरना देंगे. इसके बाद भी मांगें न मानी गई तो सभी सभासद की ओर से नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी.
वहीं, इसी को लेकर सभासदों की बैठक भी हुई है, जिसमें अवर अभियंता पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि नगर के कई वॉर्डों की सड़कें और नालियां खस्ता हालत में हैं. इस स्थिति को देखते हुए नगर पालिका ने कई महीने पूर्व सड़कों और नालों के टेंडर निकाले थे. लेकिन अवर अभियंता रविंद्र कुमार ने कार्य शुरू नहीं कराया. बैठक में सभासदों ने कहा की अब बारिश का मौसम आने वाला है. जिससे वार्डो में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होगी.
पढ़ें- निजी कंपनी ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, हादसे को दे रहा दावत
सभासदों ने नगर पालिका में कार्यरत अवर अभियंता रविंद्र कुमार के ट्रांसफर की मांग की है. साथ ही बैठक में मांग न माने-जाने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है.