काशीपुर: लेनदेन को लेकर बीते दिन कुछ महिलाओं ने पार्षद और उसके भाई के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर उनकी गारमेंट्स की दुकान के सामने प्रदर्शन पुतला दहन किया. जिसके बाद पार्षद के समर्थन में देर शाम को तमाम पार्षदों ने कोतवाली का घेराव कर महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पार्षदों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र के आवास विकास स्थित सुभाष नगर वार्ड नं-16 के पार्षद मनोज जग्गा का महिलाओं ने लेनदेन के मामले को लेकर विरोध किया. जिसके समर्थन में नगर-निगम के कई पार्षद ने कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान पार्षद मनोज जग्गा ने पुलिस को तहरीर देकर जगदंबा बिहार के रहने वाले गौतम जुनेजा उनकी मां, पत्नी मीना जुनेजा, उनके पुत्र गौतम जुनेजा और पुत्रवधु मानसी जुनेजा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षद के भाई पंकज जग्गा और उसके साले का जगदंबा विहार में गारमेंट्स की दुकान है. कुछ महिलाओं द्वारा लेनदेन के मामले में उसकी दुकान पर आकर गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई. साथ ही पार्षद का पुतला फूंका गया.
पढ़ें: सांसद आजम खां को बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट की 1400 बीघा जमीन अब सरकारी
इस दैरान समर्थन पार्षदों ने कहा कि कुछ महिलाओं द्वारा पार्षद मनोज जग्गा और उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिससे उसकी समाज में प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. जिससे वह बहुत आहत है. इसके अलावा उन्होंने उक्त महिला व युवती पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है,