खटीमा: नगर पालिका में चेयरमैन और वार्ड सभासदों के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आया गया है. सभासदों ने चेयरमैन पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाया है. सभासदों तहसील में प्रदर्शन कर चेयरमैन पर कार्रवाई की मांग की है.
नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पालिका सभासदों ने फिर एक बार नगर पालिका चेयरमैन खिलाफ प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है. आंदोलित सभासदों ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य आनन-फानन में बोर्ड बैठक बुलाकर कई विकास कार्यों के प्रस्ताव पास करा दिए गए हैं. जबकि, बोर्ड बैठक में 20 सभासदों के स्थान पर मात्र सात सभासदों ने हिस्सा लिया था. सभासदों ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा बोर्ड में बिना कोरम के पारित किए गए प्रस्तावों को जल्द रद्द किया जाए.
ये भी पढ़े: तिलकुट कूटने की आवाज से गुलजार हो रही गया की गलियां, 150 साल से चली आ रही परंपरा
वहीं, सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं. सभासदों का कहना है कि पिछले एक साल में नगरपालिका खटीमा के विकास कार्यों में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अनियमितता बरती गई है. इसलिए नगर पालिका द्वारा जारी भर्ती में अनियमितताओं पर रोक लगाए, साथ ही पालिका बोर्ड के प्रस्ताव को भी रद्द करे.